गाड़ी की डिक्की से उच्चके ले उड़े एक लाख 60 हजार
गिरिडीह/ सरिया: सरिया बाजार के गणेश मंदिर के पास से अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़ कर एक लाख साठ हजार ले उडे।
सरिया थाना क्षेत्र निवासी पंकज कुमार पिता विजेंद्र राम ने बताया कि बुधवार को लगभग 11 बजे सरिया एक्सिस बैंक से नगद एक लाख साठ हजार रुपया का निकासी कर मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर अपने पिता के साथ गणेश मंदिर के समीप एक किताब दुकान में समान खरीद रहे थे।
दुकान से समान की खरीदारी कर वापस लौटने के बाद डिक्की का लॉक खुला हुआ था और सारा पैसा गायब था। शोर गुल करने पर भी चोरी के पैसों के बारे में पता नही चल पाया। घटना के बाद भुक्त भोगी युवक रो रो कर बुरा हाल था। उसने बताया कि घर मे शादी कार्यक्रम था इसी के लिए इतना पैसा की निकासी किया था । घटना के बाद उक्त युवक ने सरिया थाना में लिखित सूचना दे दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें