मंगलवार दोपहर से गायब अधेड़ की उसके ही परिचित के घर मिली लाश
अधेड़ की मौत बना चर्चा का विषय
गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के केशोडीह पंचायत के मधवाडीह गांव निवासी सोमर महतो का शव मनिकडीहा पंचायत के मनिकडीहा गांव में भाड़े के घर मे रह रहे सोमर मण्डल के घर से बरामद हुआ।
इस घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सोमर मण्डल अवैध महुवा शराब बेचता था और सोमर महतो हमेसा उसके घर महुवा शराब पीने के लिए आता था।
वही मृतक की पत्नी ने बताया कि कल दोपहर को मृतक पेशम बैंक पेंशन का पैसा निकालने गया था और वह उसी समय से लापता था। आज सुबह जब मृतक की पत्नी सावित्री देवी अपने पति को खोजने सोमर मण्डल के घर गई तो वहां उसका पति मरा पड़ा था। इस घटना की जानकारी मिलने पर बिरनी पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर मामले की जांच पड़ताल किया।
मृतक की पत्नी ने पुलिस के समक्ष पति की मौत को स्वभाविक मौत बता उसका पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार किया। बाद में मृतक के परिजनों शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस मुकदर्शक बनी रह गयी। हालांकि इस घटना को लेकर गांव में चर्चा का बाजार गरम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें