बुधवार, 8 जुलाई 2020

ट्रेन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत

ट्रेन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत
गिरिडीह :  धनबाद-गया रेलखंड पर गाड़िया बिहार रेल हॉल्ट के नजदीक रेल पटरी पर बुधवार की सुबह ग्यारह बजे एक चालीस वर्षीय व्यक्ति की लाश देखी गयी। जिसका सिर धड़ अलग पाया गया। घटना की सूचना सरिया थाना की पुलिस को दी गयी। पुलिस पहुंची और उसकी शिनाख्त में जुट गयी। उसकी पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के अंबाडीह निवासी डेगलाल महतो के रूप में की गई। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुँचे। 

मृतक का सर धड़ से अलग होने पर उपस्थित लोगों ने कई तरह की अटकलें लगाया। लेकिन परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका से साफ इंकार किया है। तब लोगों ने अनुमान लगाया कि सुबह दस बजे के करीब अप जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से यह घटना घटी है। सरिया थाना प्रभारी रामस्वरूप सिंह ने  लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें