मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

सीसीएल कर रही है गरीबों की उपेक्षा : सीएमडब्ल्यूयू

सीसीएल कर रही है गरीबों की उपेक्षा : सीएमडब्ल्यूयू
सभी जरूरतमंद गरीबों तक राहत पहुंचाने की मांग

गिरिडीह : भाकपा माले समर्थित 'कोल माइंस वर्कर्स यूनियन' ने लॉकडाउन के समय गिरिडीह सीसीएल पर उनके पोषक क्षेत्र के गरीबों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए तत्काल इस रवैये में सुधार कर सभी जरूरतमंद गरीबों को राहत देने को कहा है।

आज इस बाबत यूनियन के संयोजक राजेश कुमार तथा सह संयोजक राजेश सिन्हा ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन परियोजना पदाधिकारी को समर्पित करते हुए उन्हें विगत 9 अप्रैल को महाप्रबंधक के नाम दी गई चिट्ठी तथा इस आलोक में उनसे हुई वार्ता का भी हवाला दिया है।

नेताद्वय ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर सीसीएल क्षेत्र में जरूरी एहतियात और इंतजाम करने समेत पोषक क्षेत्र के अत्यंत गरीबों को राहत देने की मांग की गई थी। उस समय परियोजना पदाधिकारी ने कहा था कि यह राहत इलाके के मुखिया के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी इसलिए जरूरतमंदों की सूची उन्हें ही दे दी जाए। लेकिन बाद में मुखिया के नाम से राहत बंटवाने की महज खानापूर्ति कर प्रबंधन द्वारा यूनियन विशेष के कुछ नेताओं से सांठगांठ कर उनकी मनमर्जी से राहत बंटवाने का काम किया जा रहा है जिसमें बेहद जरूरतमंद लोगों की उपेक्षा कर एक तरह से सीसीएल के फंड का दुरुपयोग हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सीसीएल माइनिंग क्षेत्र के समीप सबसे ज्यादा प्रभावित गांव गुहियाटांड़ से लेकर कमलजोर, चुंजका, अंबाटांड़ जैसे कई गांवों में राहत नहीं बंटवाई गई है। इसी तरह पोषक क्षेत्र के सभी मुखिया तक को इसकी जानकारी देने के बजाय सीसीएल के राहत के पैकेट कुछ चहेते लोगों को उपलब्ध करा दिए गए जिनके द्वारा नेतागिरी स्टाइल में इसे मनमाफिक लोगों के बीच बांटा दिया गया।

आज के पत्र के माध्यम से उन्होंने तत्काल इस रवैये में सुधार कर पोषक क्षेत्र के सभी जरूरतमंद लोगों तक सीसीएल की राहत सामग्री पहुंचाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे आगे बढ़ने को बाध्य होंगे।

माले ने किया मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा, किया दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

माले ने किया मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा, किया दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
गिरिडीह : भाकपा माले नेता राजेश कु0 यादव तथा राजेश सिन्हा ने एक संयुक्त बयान जारी कर महाराष्ट्र में दो साधुओं तथा उनके वाहन चालक की चोर की अफवाह में निर्मम तरीके की गई हत्या की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

माले नेताओं ने कहा कि एक संवैधानिक देश तथा सभ्य समाज के भीतर इस तरह की घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है तथा इसके दोषियों को भी कितनी भी सजा दी जाए वह भी कम होगी।

नेताद्वय ने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि इस देश में इस तरह की घटनाओं को भी सांप्रदायिक नजरिए से देखा जाता है। कुछ घटनाओं के बाद मॉब लिंचिंग के आरोपियों का स्वागत और सम्मान करने का भी शर्मनाक नजारा देखने को मिल चुका है।

कानून हाथ में लेकर इस तरह की किसी भी घटना की हम निंदा करते हैं और शासन तथा सरकार से तत्काल ऐसी घटनाओं पर रोक लगाते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग भी करते हैं।

बेवजह सड़क पर घुमने पर हुई करवाई एक दर्जन बाइक जब्त

बेवजह सड़क पर घुमने पर हुई करवाई एक दर्जन बाइक जब्त
बगोदर/गिरिडीह :  बगोदर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी ने मंगलवार को सड़क पर बेवजह बाइक पर घुमने वालों दर्जन भर बाइक को जब्त किया है। साथ ही बाइक पर सिंगल तथा कार में दो ही व्यक्ति ही जरूरी काम पर निकलने का निर्देश दिया गया।

 बगोदर सीओ आसुतोष ओझा के अलावा बगोदर थाना प्रभारी बगोदर चौराहों पर पहुंचकर कई दोपहिए ओर चार पहिए वाहन के चैकिंग अभियान चलाकर कागजात की जाँच किए। वहीं लॉकडाउन में बेवजह घुमने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कई दोपहिए वाहन को जब्त किया।  

सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए कोई भी वस्तु की खरदारी करने को लेकर प्रेरित भी प्रशासन के द्वारा लगातार किए जा रहें हैं।  लॉक डाऊन टू उलघन को लेकर बगोदर पुलिस के द्वारा एक दर्जन वाहन को जब्त किया गया है । इस दौरान आपत कालीन व मेडिकल सविसेस की जब्त बाइक को छोड़ी गयी हैं । वही अन्य जब्त वाहनों को लॉक डाऊन उलघन को लेकर जुर्माना राशि लगायी जायेगी । इसके साथ ही थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान लॉक डाऊन टू के दौरान जारी रहेगा । 

पंचायत भवन में किया गया एक व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन

पंचायत भवन में किया गया एक व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन 
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत भवन में सोमवार रात्रि एक व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन किया गया है।

 मुखिया पति कोलेश्वर दास ने बताया कि पालगंज महादेवडीह निवासी अर्जून स्वर्णकार के पुत्र ब्रम्हदेव स्वर्णकार बोकारो जिला अंतर्गत तेलो से सोमवार रात पैदल घर पहुंच गया। जिसे गांव वालों ने पालगंज पंचायत में बने क्वॉरेंटाइन भवन पहुंचा दिया। जहां उसे क्वॉरेंटाइन 14 दिनों के लिए कर दिया गया है।

मंगलवार सुबह महादेवडीह कि सहिया रीना देवी ने पंचायत भवन आकर उस का जायजा लिया ।

पूर्व विधायक ने किया पीरटांड़ के कई गांवों में सामानों का वितरण

पूर्व विधायक ने किया पीरटांड़ के कई गांवों में सामानों का वितरण 
पीरटांड़/ गिरिडीह : भारतीय जनता पार्टी के गिरिडीह विधानसभा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने मंगलवार को पीरटांड़ के कई गांव में मोदी आहार बना हुआ भोजन मास्क एवं साबुन आदि का वितरण किया। 

मंगलवार को पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज मथानी चौक केवट टोला बरदही भलुआ पहाड़ी एवं बिशनपुर के गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच बना हुआ भोजन खिचड़ी रोटी सब्जी सेव भुजिया सत्तू चूड़ा एवं मोदी हार पैकेट का वितरण किया पालगंज चिलगा एवं बिशनपुर पंचायत के गांव में 200 पॉकेट अनाज का वितरण पूर्व विधायक की तरफ से किया गया।

 इस मौके पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सामानों का वितरण किया गया वहीं पूर्व विधायक ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी साथ ही साथ कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक किया । कहां की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में जरूरतमंदों के बीच जरूरत की पूर्ति कर एक अजीब सी शांति मिलती है ।

 उनके साथ प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के कार्यकारी अध्यक्ष के अलावे भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंद्र राय भरत साहू बबलू साहू श्याम प्रसाद फलेंद्र सिंह अजय सिंह बबलू सिंह बसंत सिंह प्रदीप सिंह बद्री मल्लाह नीलकंठ मल्ला गोविंद मल्लाह सहित कई लोग शामिल थे ।

तिसरी में चला वाहन चैकिंग अभियान, कई वाहन जब्त

तिसरी में चला वाहन चैकिंग अभियान, कई वाहन जब्त
तिसरी/गिरिडीह : तिसरी में लॉक डाउन की सख्ती से पालन करवाने के लिये पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।  बेवजह काम की बहाना बनाकर घूमने वाले तथा बाइक से घरों से निकलने वाले लोगो पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुये कई बाइक जप्त किया है। 

 पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक वाले चालक और बाइक पर तीन लोड की सवारी वाले बाइक को जप्त कर लिया है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह भी थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने जांच अभियान चला कर कार्यवाही किया।

 इधर सब इंस्पेक्टर साधन कुमार ने बताया 20 गाड़ी का चलान कटा गया है। इस मौके पर एसआइ साधन कुमार, अमोद कृष्ण झा, रोशन कुमार सहित कई जवान मौजूद थे।

बज्रपात के चपेट में आकर एक युवती की मौत, दो गम्भीर

बज्रपात के चपेट में आकर एक युवती की मौत, दो गम्भीर
गिरिडीह :  जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के टेसाफूली गांव में मंगलवार को तेज आवाज के साथ हुई व्रजपात से एक आदिवासी युवती की मौत गांव में हो गयी। वहीं घटना में दो और युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गयीं। दोनों का ईलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

व्रजपात की चपेट में आने से जिस युवती की मौत हुई है, वह टेसाफूली गांव निवासी साधु मुर्मु की बेटी सुनीता कुमारी थी। वहीं दो अन्य युवतियों में मथुरा मुर्मु की बेटी मालती कुमारी और सुरेश हेम्ब्रम की बेटी अनिता कुमारी शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी सुरेन्द्र झा, एएसपी दीपक कुमार, मेडिकल टीम और डुमरी थाना प्रभारी आदि टेसाफूली गांव पहुंचे। अधिकारियों ने अपने स्तर से मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार और जीवन-यापन के लिए 10 हजार रुपये नगद दिया।

जानकारी के अनुसार मृतिका सुनीता कुमारी अपनी दो सहेलियों अनिता व मालती के साथ पशु चराने गांव के मैदान गई हुई थी। इसी दौरान मुसलाधार बारिश के साथ व्रजपात भी हुआ। जिसकी चपेट में ये तीनों आ गयीं। इसकी जानकारी गांव के वार्ड सदस्य ने पुलिस को दी। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।