पूर्व विधायक ने किया पीरटांड़ के कई गांवों में सामानों का वितरण
पीरटांड़/ गिरिडीह : भारतीय जनता पार्टी के गिरिडीह विधानसभा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने मंगलवार को पीरटांड़ के कई गांव में मोदी आहार बना हुआ भोजन मास्क एवं साबुन आदि का वितरण किया।
मंगलवार को पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज मथानी चौक केवट टोला बरदही भलुआ पहाड़ी एवं बिशनपुर के गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच बना हुआ भोजन खिचड़ी रोटी सब्जी सेव भुजिया सत्तू चूड़ा एवं मोदी हार पैकेट का वितरण किया पालगंज चिलगा एवं बिशनपुर पंचायत के गांव में 200 पॉकेट अनाज का वितरण पूर्व विधायक की तरफ से किया गया।
इस मौके पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सामानों का वितरण किया गया वहीं पूर्व विधायक ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी साथ ही साथ कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक किया । कहां की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में जरूरतमंदों के बीच जरूरत की पूर्ति कर एक अजीब सी शांति मिलती है ।
उनके साथ प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के कार्यकारी अध्यक्ष के अलावे भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंद्र राय भरत साहू बबलू साहू श्याम प्रसाद फलेंद्र सिंह अजय सिंह बबलू सिंह बसंत सिंह प्रदीप सिंह बद्री मल्लाह नीलकंठ मल्ला गोविंद मल्लाह सहित कई लोग शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें