पंचायत भवन में किया गया एक व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत भवन में सोमवार रात्रि एक व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन किया गया है।
मुखिया पति कोलेश्वर दास ने बताया कि पालगंज महादेवडीह निवासी अर्जून स्वर्णकार के पुत्र ब्रम्हदेव स्वर्णकार बोकारो जिला अंतर्गत तेलो से सोमवार रात पैदल घर पहुंच गया। जिसे गांव वालों ने पालगंज पंचायत में बने क्वॉरेंटाइन भवन पहुंचा दिया। जहां उसे क्वॉरेंटाइन 14 दिनों के लिए कर दिया गया है।
मंगलवार सुबह महादेवडीह कि सहिया रीना देवी ने पंचायत भवन आकर उस का जायजा लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें