गुरुवार, 2 जनवरी 2025

गिरिडीह में सर्दी मे भी पानी की हो रही घोर किल्लत, परेशान हैं लोग, मचा है हाहाकार

गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह में गर्मी तो गर्मी सर्दी के मौसम में भी लोगों को पीने के पानी के लिये जद्दोजहद करना पड़ रहा है। सीसीएल के जोगीटांड और पापरवाटांड इलाके में इन दिनों पानी की समस्या काफी विकराल रूप धारण कर लिया है। नतीजतन इस कंपकंपाती ठंड में भी लोग पानी के लिए अहले सुबह रजाई का त्याग कर पीने के पानी के लिये घर से बाहर निकलने को विवश है। 


पानी की  समस्या से परेशान पपरवाटांड़ और योगीतांड के ग्रामीणों ने बताया लगभग दो महीनो से यह परेशानी हो रही है। जिससे हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हो रहे है। लोगों ने कहा की जिला प्रशासन इसकी सुध लेने वाले नहीं है। सरकार इस इलाके में जल नल योजना देने का नाम नहीं ले रही। कुल तीन दर्जनों से अधिक गांव सीसीएल क्षेत्र में बसे है कमों वेस सभी गांवों का यही हाल है।


फांसी के फंदे से झूल मजदूर ने की आत्महत्या, पत्नी और तीन मासूम बच्चों का रो रो कर बुरा हाल

गिरिडीह (Giridih)। जिले कब बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा के हरखुडीह गांव में देर रात एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक 35 वर्षीय अमेरिका भोक्ता था। जो अपने ससुराल में ही घर जमाई बन कर रहता था। घटना की सूचना मिलने पर सुबह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा, समाजसेवी बाबूचंद साव के अलावा बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एसआई उदय नारायण सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गिरिडीह भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। 



 मृतक की पत्नी तरवा देवी ने आत्महत्या का कारणों पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए थाना में एक आवेदन दी। जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 01/2025 के तहत यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। 

थाना को दिए आवेदन में मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति अमेरिका भोक्ता जमुआ थाना क्षेत्र के करमाटांड़ कारोडीह का रहनेवाले थे। पिछले कई वर्षों से वह पत्नी और बाल बच्चों के साथ छोटकी खरगडीहा के हरखुडीह ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहा था। अमेरिका मजदूरी कर अपनी पत्नी और तीन छोटे छोटे बच्चों को भरण पोषण करता था। 


घटना की रात सब खाना खाकर सो गये, लेकिन वह घर के दरवाजे पर बैठा रहा। काफी देर बाद भी अमेरिका घर के भीतर जब सोने नहीं गया। तब उसकी पत्नी घर से निकली लेकिन वह घर के बाहर भी नहीं दिखा। तब उसकी पत्नी उसकी खोजबीन करने लगी। पत्नी ने देखा कि वह घर के बगल एक कटहल पेड़ की डाली में साड़ी के पल्लू के सहारे फांसी के फंदा से लटका हुआ है। हल्ला करने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे फांसी के फंदा से नीचे उतारा। हालांकि इसके पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी। अमेरिका की मौत से उसकी पत्नी और तीन छोटे छोटे मासूम बच्चों के समक्ष दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।


अलग अलग घटनाओं में दो की मौत, एक गम्भीर, धु-धु कर जली ट्रक

गिरिडीह (Giridih)। जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र मे गुरूवार को हुये तीन अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। वहीं एक सीमेंट लोड ट्रक जल गया।जानकारी के अनुसार पहली घटना इसरी बाजार एनएच 19 पर हुई। जहां एक कंटेनर में मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी, घटना में मारुति वैन में सवार एक व्यक्ति चिकू कुमार पंडित (30 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि वैन में सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल बताए जा रहा है। 



वहीं दूसरी घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के ही असुरबांध के समीप घटित हुई। जिसमें एक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पियुष कुमार (19 वर्ष) की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है।

वहीं अगर तीसरी घटना भी निमियांघाट थाना क्षेत्र में ही घटित हुई। इस घटना में खांखी जंगल के समीप एक सीमेंट लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे घटनास्थल पर कुछ देर के लिये अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कुछ ही देर बाद आग पर काबू पाया लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं ट्रक में अचानक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।


 
घटना के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस दोनों ही मामले की जांच में जुट गई है।

लंगटा बाबा का समाधि पर्व 13 जनवरी को, मेला की सफलता हेतु प्रशासनिक बैठक कल 3 जनवरी को

गिरिडीह (GIRIDIH)। जिले के खरगडीहा स्थित श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा (लंगटा बाबा) के समाधि पर हर वर्ष पौष पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेला का आयोजन होता है। जिसमे न केवल गिरिडीह जिले के आसपास के इलाके के लोग, बल्कि झारखण्ड प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावे अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में बाबा के मुरीद और उनके अनुयायी खरगडीहा पहुंच बाबा की समाधि पर चादरपोशी करते हैं। 


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 जनवरी 2025 को बाबा का समाधि पर्व निर्धारित है। वहीं बाबा के समाधि पर्व के अवसर पर 11 जनवरी से 15 जनवरी तक मेला का आयोजन होना है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा के समाधि पर्व पर बाबा के समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। समाधि पर्व पर आयोजित मेला को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों के अलावे प्रबुद्ध नागरिकों की सहभागिता रहती है। 


इस वर्ष के आयोजन में भी सबों की सहभागिता हो, इसके एसडीएम खोरीमहुआ की अगुवाई में कल 3 जनवरी को दोपहर एक बजे श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा (लंगटा बाबा) के समाधि स्थल खरगडीहा में बैठक आहूत की गई है। जिसमे सबों को उपस्थित होने की अपील की गई है। ताकि बाबा के समाधि पर्व पर  बाबा दरबार में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।

एसीबी की टीम ने घुस लेते रांची सदर के सीओ को किया गिरफ्तार

रांची (Ranchi)।  रांची एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को रांची सदर के सीओ मुंशी राम को घुस लेते गिरफ्तार किया है। सीओ मुंशी राम को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने साथ लेकर मुख्यालय आ गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। 


बता दें कि इन दिनों पूरे प्रदेश में एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी दौरान एसीबी को सूचना मिली थी की जमीन संबंधित काम को लेकर सीओ मुंशी राम ने वादी से घुस की मांग कर रहे थे। जबकि वादी घुस देने को तैयार नहीं थे। उसने इसकी शिकायत एसीबी से की।


एसीबी ने वादी के मामले का सत्यापन कराया, जिसमे सीओ द्वारा घुस मांगे जाने की बात सही पाई गई।  उसके बाद एसीबी ने सीओ को घुस लेते रंगे हाथ दबोचने हेतु जाल बिछाया। गुरुवार को ज्योंहि वादी ने सीओ को उसके द्वारा मांगी गई राशि उसे दिया, तुरंत ही एसीबी की टीम वहां पहुंच उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

धनवार में पुजारी के घर हुई डकैती कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो अपराधकर्मी गिरफ्तार

एसपी डॉ बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, दो गोली, एक देशी कट्टा, एक गोली, दो मोबाईल और 4000/- नगद किया बरामद 


गिरिडीह(GIRIDIH)। जिले की पुलिस ने धनवार थाना क्षेत्र में हुई डकैती कांड का उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिला निवासी रोहित कुमार शर्मा उर्फ टुटु विश्वकर्मा, पेसर प्रमोद पाण्डेय, साकिन कैरेज कॉलोनी फुटबॉल ग्राण्ड बर्मा माईन्स, थाना बर्मा माईन्स एवं आकाश मिश्रा, पेसर श्याम कुमार मिश्रा, साकिन गाँधी नगर बागबेड़ा, थाना बागबेड़ा शामिल हैं। जिनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, दो गोली, एक देशी कट्टा, एक गोली, दो मोबाईल और 4000/- नगद बरामद किये हैं। उक्त जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर दी।




एसपी ने बताया कि धनवार थाना क्षेत्र कर राजा मंदिर के पास स्थित चन्द्रिका पंडित पेसर जयदेव पंडित के घर से सात अपराधकर्मियों के गिरोह द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके संबंध में चन्द्रिका पंडित के लिखित आवेदन पर धनवार थाना काण्ड सं0-01/25 में  धारा-310(2)/311 बीएनएस के तहत 7 अपराधकर्मियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। वहीं एसपी के निर्देश पर काण्ड का त्वरित उद्भेदन व लूटी गई सामग्री की बरामदगी हेतु  खोरीमहुआ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद एवं पुलिस निरीक्षक, जमुआ रोहित कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।


उस छापेमारी टीम में एसडीपीओ खोरीमहुआ और इंपेक्टर जमुआ के अलावे थाना प्रभारी धनवार सत्येन्द्र कुमार पाल, थाना प्रभारी जमुआ मणिकान्त कुमार,  थानाप्रभारी हीरोडीह धर्मेन्द्र अग्रवाल, धनवार थाना के पुलिस अवर निरिक्षक रविन्द्र कुमार, सहायक अवर निरिक्षक अशोक मण्डल एवं तकनिकी शाखा के आरक्षी जोधन महतो शामिल थे। टीम ने तकनिकी व मानवीय सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।



उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने अपना स्वीकारोक्ति बयान में अपना-अपना दोष स्वीकार किया है। साथ ही यह भी बताया कि बीते 08.12.24 को। धनवार थाना क्षेत्र के नकटीटांड़ मोदी के घर में लूट की घटना को भी इन्ही लोग के द्वारा हीं अंजाम दिया गया था। उनके स्वीकारोक्ति बयान पर धनवार थाना काण्ड सं0-286/24, दिनांक 08.12.24 धारा-309 (4) (6) बी०एन०एस० दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया कि काण्ड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

लिंक कर इसे भी देखें: