गुरुवार, 2 जनवरी 2025

एसीबी की टीम ने घुस लेते रांची सदर के सीओ को किया गिरफ्तार

रांची (Ranchi)।  रांची एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को रांची सदर के सीओ मुंशी राम को घुस लेते गिरफ्तार किया है। सीओ मुंशी राम को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने साथ लेकर मुख्यालय आ गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। 


बता दें कि इन दिनों पूरे प्रदेश में एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी दौरान एसीबी को सूचना मिली थी की जमीन संबंधित काम को लेकर सीओ मुंशी राम ने वादी से घुस की मांग कर रहे थे। जबकि वादी घुस देने को तैयार नहीं थे। उसने इसकी शिकायत एसीबी से की।


एसीबी ने वादी के मामले का सत्यापन कराया, जिसमे सीओ द्वारा घुस मांगे जाने की बात सही पाई गई।  उसके बाद एसीबी ने सीओ को घुस लेते रंगे हाथ दबोचने हेतु जाल बिछाया। गुरुवार को ज्योंहि वादी ने सीओ को उसके द्वारा मांगी गई राशि उसे दिया, तुरंत ही एसीबी की टीम वहां पहुंच उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें