गुरुवार, 2 जनवरी 2025

गिरिडीह में सर्दी मे भी पानी की हो रही घोर किल्लत, परेशान हैं लोग, मचा है हाहाकार

गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह में गर्मी तो गर्मी सर्दी के मौसम में भी लोगों को पीने के पानी के लिये जद्दोजहद करना पड़ रहा है। सीसीएल के जोगीटांड और पापरवाटांड इलाके में इन दिनों पानी की समस्या काफी विकराल रूप धारण कर लिया है। नतीजतन इस कंपकंपाती ठंड में भी लोग पानी के लिए अहले सुबह रजाई का त्याग कर पीने के पानी के लिये घर से बाहर निकलने को विवश है। 


पानी की  समस्या से परेशान पपरवाटांड़ और योगीतांड के ग्रामीणों ने बताया लगभग दो महीनो से यह परेशानी हो रही है। जिससे हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हो रहे है। लोगों ने कहा की जिला प्रशासन इसकी सुध लेने वाले नहीं है। सरकार इस इलाके में जल नल योजना देने का नाम नहीं ले रही। कुल तीन दर्जनों से अधिक गांव सीसीएल क्षेत्र में बसे है कमों वेस सभी गांवों का यही हाल है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें