समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
गुरुवार, 2 अप्रैल 2020
गिरिडीह के जवान की पाकुड़ सदर अस्पताल में मौत

रामनवमी को ले हनुमान मंदिर के समीप जुटे थे राम भक्त, डीसी ने थामा कमान, डंडा ले लोगों को खदेड़ा

सिमडेगा में महुआ चुनने में आपसी विवाद में झड़प तीन की मौत,एक घायल

सोशल साइट पर अफवाह फैलाने वाला शक्स गिरफ्तार, भेजा गया जेल
सोशल साइट पर अफवाह फैलाने वाला शक्स गिरफ्तार, भेजा गया जेल
हजारीबाग : जिले के बरकट्ठा थाना अंतर्गत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को जेल भेज दिया है. बता दें कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति उदय चौधरी ने सोशल साइट्स के जरिए भ्रम और गलत जानकारी फैलाया था. जिसे लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक उदय चौधरी ने कर्नाटक के 25 कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के बरकट्ठा में गिरफ्तार किए जाने की गलत सूचना वायरल किया था. प्रशासन को ट्वीटर हैंडल से प्रसारित करने की सूचना प्राप्त हुई है. इसके साथ ही बरकट्ठा विधानसभा के चुगलामो पंचायत ग्रुप में गलत पोस्ट और कोरोना के संबंध में गलत सूचना एवं अफवाह फैलाने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उदय चौधरी को बरकट्ठा थाना कांड संख्या 35/2020 धारा 188, 67 IT एक्ट, झारखंड राज्य महामारी रोकथाम अधिनियम(COVID-19) की धारा-2/3/4 के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अभियुक्त उदय चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया.
पुलिस ने कार्रवाई करके स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले समय में अगर कोई भी व्यक्ति भ्रम फैलाता है या फिर गलत पोस्ट सोशल साइट पर करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस जुटी है मो कैफी को ढूंढने में, दुमका में होने की मिली है सुराग

बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को अभाविप ने किया मदद

लॉक डाउन में उज्ज्वला गैस की कालाबाजारी
