गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

रामनवमी को ले हनुमान मंदिर के समीप जुटे थे राम भक्त, डीसी ने थामा कमान, डंडा ले लोगों को खदेड़ा

डीसी ने थामा कमान, डंडा ले लोगों को खदेड़ा
रामनवमी को ले हनुमान मंदिर के समीप जुटे थे राम भक्त


गिरिडीह :  गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस कप्तान सुरेन्द्र झा गुरुवार को शहर के सभी सड़कों के साथ कई मुहल्लों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर निकले लोगों को खुद खदेड़ा। 

गौरतलब है कि गुरुवार को महारामनवमी का त्यौहार होने के कारण गिरिडीह शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बजरंग बली मंदिरों में हनुमान जी की पूजा अर्चना काफी धूम धाम से होती है। शहर की हृदय स्थली कही जाने वाली बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर पर इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। वंही अन्य मंदिरों में भी जमघट लगता है। लेकिन इस इस पाबन्दी लगायी गयी है। बाबजूद इसके काफी संख्या में राम भक्त बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप एकत्रित हो गये थे। तब उपायुक्त श्री सिन्हा ने स्वंय हाथों में डण्डा थाम लिया और सभी राम भक्तों को खदेड़ दिया। 

जिला मुख्यालय में रामनवमी त्यौहार के मौके पर विभिन्न पूजा समितियों और अखाड़ा दलों द्वारा अहले  सुबह और सन्ध्या पहर जुलूस लेकर बड़ा चौक पहुंचते रहे है। इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा सभी अखाड़ा दलों को लाइसेंस भी निर्गत करती है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के मद्दे नजर जिला प्रशासन ने किसी भी अखाड़ा दल को लाइसेंस नहीं दिया। नतीजतन रामनवमी के त्यौहार काफी फीका हो गया। 
बता दें कि अखाड़ा दलों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत भी किये जाने की परम्परा रही है। इतना ही नहीं पूजा समितियों द्वारा इस मौके पर आकर्षक झांकियां भी निकाली जाती थी। जिसमे भी जिला प्रशासन उन्हें पुरस्कृत करती थी। लेकिन इस वर्ष इन सारे चीजों पर जिला प्रशासन ने एक तरफ देशव्यापी लॉक डाउन और दूसरी तरफ जिले में लागू निषेधाज्ञा के कारण स्पष्ट तौर पर इन पर प्रतिबंध लगा दिया। 

दूसरी ओर गुरुवार को माँ दुर्गा के मंदिरों में नवमी पूजन को लेकर श्रद्धालु भक्त पहुंचे लेकिन वँहा से भी उन्हें जल्दी हंटाया गया। यधपि नवमी के दिन मंदिरों में कुंवारी कन्याओं को भोग लगाया जाता है। जिसमे भी काफी भक्त सरीक होते रहे हैं। लेकिन इस वर्ष कोरोना ने सबों की मंशा पर पानी फेर दिया। पूजन अर्चन तो अवश्य हुआ लेकिन उसमें उत्साह की खासा कमी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें