गिरिडीह के जवान की पाकुड़ सदर अस्पताल में मौत
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गहिरजोर गाँव निवासी बाबूराम हंसदा उर्फ जोपाल पाकुड़ जिले के महेशपुर थाने में पदस्थापित था।
खबर के मुताबिक उक्त जवान की तबियत आचानक बिगड़ी उसे तत्काल पाकुड़ सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस जवान बाबूराम के मौत का कारण स्पस्ट नही हो पाया।
घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। लेकिन लॉक डाउन जारी रहने के कारण सूचना मिलने के बाद भी मृतक जवान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गहिरजोर गाँव निवासी बाबूराम हंसदा उर्फ जोपाल के कोई भी परिजन उसका पार्थिव शरीर लेने पाकुड़ नही गया। परिजन घर पर ही पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें