समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
मंगलवार, 22 सितंबर 2020
30 सितम्बर तक लम्बित योजनाये हरहाल में बंद होनी चाहिए : बीडीओ

उपायुक्त ने दिया पत्र प्रेषित कर अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
उपायुक्त ने दिया पत्र प्रेषित कर अधिकारियों को खाद्य सुरक्षा योजना सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिडीह : आगामी 15 नवंबर से राज्य में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना शुरू होने जा रहा है। जिसके तहत जिले के अनाच्छादित सुपात्र 111198 लाभुकों को राज्य सरकार द्वारा ग्रीन राशन कार्ड देकर अनुदानित दर पर खाद्यान्न उपलब्ध करायेगी। इस योजना के तहत सभी सुपात्र लाभुकों को प्रतिमाह ₹1 प्रति किलोग्राम की दर से 5 किलोग्राम प्रति लाभुक खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इस बाबत जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड के माध्यम से किए जा सकते हैं। इस आलोक में नए राशन कार्ड निर्गत करने हेतु आहार पोर्टल में लंबित ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन कर उक्त योजना में शामिल किया जाना है। आहार पोर्टल में लंबित सभी ऑनलाइन आवेदनों का 30 सितम्बर तक शत प्रतिशत सत्यापन कराकर प्रतिवेदित करने को कहा गया है।
योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गयी है। प्राप्त आवेदनों की सुपात्रा की जांच की अवधि 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक रखी गयी है। प्राथमिकता सूची का प्रारूप प्रकाशन अवधि 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर समाप्ति की तिथि है। इसके अलावा आपति आमंत्रण की अवधि 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के अलावा आपति निष्पादन अवधि 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। साथ हीं प्राथमिकता सूची का अंतिम प्रकाशन अवधि 1 नवम्बर से 10 नवम्बर तक तय की गयी है।
योजना के साथ ससमय क्रियान्वयन हेतु प्रखंड स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सदस्य के रूप में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को नामित किया गया है। उक्त दल का प्रमुख दायित्व प्राप्त आवेदनों एवं सुपात्रता की जांच 10 अक्टूबर तक पूर्ण कराते हुए प्रारूप प्राथमिकता सूची का प्रकाशन दिनांक 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक करना होगा।

बिजली समस्या को ले उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा, किया सड़क जाम
बिजली समस्या को ले उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा, किया सड़क जाम
गिरिडीह: गिरिडीह जिले के सरिया प्रखण्ड के विभिन्न इलाकों में इन दिनों बिजली की भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है। यह समस्या काफी विकराल रूप ले चुकी है। बीते कई दिनों से इलाके में बिजली पूरी तरह नदारद है। यूँ कहें कि पूरा इलाका ब्लैक आउट हो गया है तो इसमे कोई अतिश्योक्ति नही होगी।
विभाग की इस लचर कार्यप्रणाली के खिलाफ अंततः लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और स्थानीय उपभोक्ताओं ने मंगलवार को विभाग के खिलाफ विद्युत समस्या को लेकर सड़क पर उतर आये। आक्रोशित विधुत उपभोक्ताओं ने इस दौरान सरिया पावर सब स्टेशन के सामने सड़क जाम कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया।
विधुत उपभोक्ताओं के आंदोलन और सड़क जाम की सूचना मिलते ही सरिया बगोदर के एसडीएम मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्या को विस्तार पूर्वक सुना। एसडीएम ने इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर उपभोक्ताओं को जल्द बिजली मुहैया कराने और समस्या निराकरण का आस्वासन दिया। एसडीएम ने उभोक्ताओं से वार्ता कर जाम हंटवाने में सफलता पायी। उसके बाद उक्त सड़क पर आवागमन चालू हुआ।
इस सड़क जाम कार्यक्रम में रमेश बरनवाल, बिनोद मंडल, विपिन जैन, विशाल गंभीर, जिम्मी चैरसिया, विक्की मंडल, रवि सचदेवा, श्रीराम उपवेजा, राहुल गंभीर सहित काफी संख्या में विद्युत उपभोक्ता मौजूद थे।

राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड का पांचवां अभियुक्त गिरफ्तार

दिनदहाड़े देवरी के पैट्रोल पम्प से हथियार बन्द अपराधियों ने की 50 हजार की लूट

महापौर ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिख किया जर्जर सड़कों की मरम्मति कराने की मांग
महापौर ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिख किया जर्जर सड़कों की मरम्मति कराने की मांग
गिरिडीह : नगर निगम के महापौर सुनील कुमार पासवान ने शहर की सड़कों को दुरुस्त करने की मांग से सम्बंधित एक पत्र पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखा है।
कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल विभाग को दिये पत्र में महापौर ने कहा है कि शहर की कई मुख्य सड़कें काफी जर्जरावस्था में है। इन सड़कों पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे आये दिन राहगीरों को न केवल आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है बल्कि इन गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं भी घटित होती है और लोग उसके शिकार हो जाते हैं।
उन्होंने पत्र में भंडारीडीह मेन रोड, बड़ा चौक, गांधी चौक, तिरंगा चौक, टुंडी रोड की सड़कों का जिक्र करते हुए बताया है कि इन सड़कों पर थोड़ी सी बारिश में ही जल जमाव हो जाता है। जल जमाव के कारण सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्ढों में पानी भर जाता है जिस कारण दुर्घटना घटित होती रहती है।
इतना ही नहीं सड़क की खराब स्थिति में रहने के कारण लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इन सड़कों पर जरा सी बारिश हो जाने से लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है। महापौर ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को बताया कि शहर के कई गणमान्य नागरिकों के द्वारा लगातार इसकी शिकायतें निगम को मिल रही हैं। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से जल्द से जल्द सभी जर्जर सड़क की मरम्मती कराने मांग किया है।

स्कूल में ताला तोड़ चोरों ने की चोरी, पुलिस जुटी जांच पड़ताल में
स्कूल में ताला तोड़ चोरों ने की चोरी, पुलिस जुटी जांच पड़ताल में
गिरिडीह : जिले के निमियांघाट थाना क्षेत्र के खेतको स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और विद्यालय के कीमती सामानों को चोरी कर फरार हो गये। इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्रनाथ सोरेन ने बीइइओ को इसकी सूचना देते हुए निमियाघाट थाना में चोरी सम्बन्धी शिकायत दर्ज कराया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि सोमवार को वे ताला बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार को जब वे विद्यालय पहुंचे तो विद्यायल का ताला टूटा हुआ पाया। उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को दी। सूचना मिलने पर सभी जनप्रतिनिधि विद्यालय पहुंचे और विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय से 4 पंखा, गैस चूल्हा व बिजली सामग्री गायब मिली।
प्रधानाध्यापक की शिकायत के आलोक में निमियांघाट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

यातायात नियम पालन की दिशा में पुलिस महकमा हुआ सख्त,चलाया विशेष वाहन जांच अभियान
यातायात नियम पालन की दिशा में पुलिस महकमा हुआ सख्त, चलाया विशेष वाहन जांच अभियान
◆ कई वाहन जब्त, कई का काटा गया चालान
गिरिडीह। महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक रांची के निर्देश के आलोक में यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से मंगलवार को पूरे राज्य में दोपहिया वाहनों के लिये विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जंहा वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट की जांच की गयी वंही वाहन पर सवार लोगों की भी जांच की गयी। वाहन चालक और उसके साथ वाहन पर व्यक्ति अल्कोहल का सेवन तो नहीं किया है, मास्क लगा रखा है या नहीं आदि की गहन जांच पड़ताल की गयी।
महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक के उसी आदेश के आलोक में गिरिडीह एसपी अमित रेनू के निर्देश पर गिरिडीह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी दोपहिया वाहनों की जांच अभियान मंगलवार की सुबह 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक चलाया गया। अभियान के दौरान दोपहिया वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रीपल लोड, हेलमेट, ड्रंक एन्ड ड्राइव, रफ ड्राइविंग, मास्क आदि की जांच पड़ताल की गई। इस जांच के क्रम में आपराधिक तत्व पर भी कड़ी नजर रखी गई। जांच के दौरान दोषी पाए जाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान काट कर जुर्माना वसूला गया। वंही विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई वाहनों को जब्त भी किया गया।
नगर थाना क्षेत्र में भी इस दौरान विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के क्रम के कई लोगों का चालान काटा गया है। कई को हिदायत देकर छोड़ दिया गया वंही कई वाहनों को जब्त भी किया गया है। उन्होंने कहा कि यह विशेष अभियान यातायात नियमों का अक्षरशः पालन कराने के उद्देश्य से किया गया है। ताकि लोग यातायात नियमों की अवहेलना न करें और कोरोना महामारी के इस दौर में बगैर मास्क घरों से न निकलें।

बस स्टैंड के दुकानदारों ने किया महापौर से छह माह के किराए को माफ करने की मांग
बस स्टैंड के दुकानदारों ने किया महापौर से छह माह के किराए को माफ करने की मांग
गिरिडीह : गिरिडीह बस पड़ाव में नगर निगम के अधीनस्थ संचालित दुकानों के दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नगर निगम के महापौर से मिलकर लॉकडाउन अवधि का किराया माफ़ करने की मांग किया।
महापौर सुनील पासवान को दिए आवेदन में बस पड़ाव के दुकानदारों ने बताया है कि लॉकडाउन के कारण पिछले छह माह से बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप्प रहा। जिस कारण बस पड़ाव में संचालित दुकाने भी बन्द रही। बसों के परिचालन ठप्प रहने और दुकान बन्द रहने से उनके समक्ष भीषण आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी। ऐसे में उन्हें अपना तथा अपने परिवार का जीविकोपार्जन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बस पड़ाव के दुकानदरों ने महापौर से लॉकडाउन अवधि का पूरा किराया माफ़ करने की मांग किया है। ताकि उनके ऊपर अतिरिक्त बोझ न पड़े और वह सभी समान्य रूप से अपना जीवन यापन कर सकें। प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से छह माह का किराया माफ़ करने की मांग की है।
दुकानदारों के प्रतिनिधिमंडल में चंदन केशरी, अशोक ठठेरा,अमित गुप्ता आदि शामिल थे।

खाद्य सुरक्षा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स का किया गया गठन

पोषण अभियान के प्रचार प्रसार हेतु जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगाये गये पोस्टर बैनर
पोषण अभियान के प्रचार प्रसार हेतु जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगाये गये पोस्टर बैनर
गिरिडीह : चालू सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान चलाये जा रहे पोषण अभियान के तहत पौष्टिक आहार एवं उचित पोषण की जानकारी आम जन को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों में पोस्टर एवं पंपलेट लगाए हैं। ताकि पोषण अभियान से संबंधित जानकारी धात्री माताओं, गर्भवती महिलाओं तथा किशोरियों को हो सके।
विदित हो कि पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य 0-6 माह के बच्चे, धात्री माताओं, गर्भवती महिलाएं, नवजात शिशु, किशोरियों एवं बच्चों में व्याप्त कुपोषण और एनीमिया को दूर कर उनके पोषण स्तर में सुधार करना है। इसके तहत पोषण अभियान के 5 सूत्रों का पालन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जा रहा है। वंही गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों में पोस्टर एवं पंपलेट तथा हरी सब्जियों से रंगोली एवं कागज पर चित्रकारी के माध्यम से बच्चों एवं किशोरियों को जागरूक किया जा रहा है। पोषण अभियान के तहत विभिन्न तरह की गतिविधि आयोजित कर नियमित पौष्टिक आहार व उचित पोषण की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि कुपोषण को मिटाया जा सके। गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पोषण अभियान से संबंधित पोस्टर,फ्लेक्स लगाए हैं। साथ ही आंगनबाड़ी सेविका घर घर जाकर पोषण अभियान से संबंधित पंपलेट वितरण कर महिलाओं को जागरूक कर रही है।

आंगनबाड़ी सेविका को न्यूट्री गार्डन (पोषण वाटिका) से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण
आंगनबाड़ी सेविका को न्यूट्री गार्डन (पोषण वाटिका) से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण
गिरिडीह : पोषण अभियान के तहत पौष्टिक आहार एवं उचित पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र, गिरिडीह में आंगनबाड़ी सेविका को न्यूट्री गार्डेन (पोषण वाटिका) से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान विशेष रूप से पोषण वाटिका के महत्व के संबंध में चर्चा की गई। तथा धात्री,गर्भवती महिलाओं,किशोरियों,बच्चे को पौष्टिक आहार एवं उचित पोषण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही ग्रामीणों महिलाओं,धात्री माताओं और किशोरियों को पौष्टिक आहार एवं उचित पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। पोषण अभियान के तहत 01 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले पोषण माह को पूरे गिरिडीह जिले में “हर घर पोषण” का त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है। इस क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र गिरिडीह में आंगनबाड़ी सेविकाओं को न्यूट्री गार्डन (पोषण वाटिका) से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने प्रशिक्षण प्रशिक्षण के दौरान घरों के आसपास किचन गार्डन बनाकर हरी सब्जी का उत्पादन करने की सलाह दी तथा कहा कि जैविक खाद एवं वर्मी कम्पोस्ट का खेत में प्रयोग करें। उन्होंने बताया बगीचों में नीम आधारित दवाओं का प्रयोग तथा छिड़काव जरूर करना चाहिए।
कार्यकम के दौरान पालक, मूली, मेथी, धनिया, गाजर आदि के बीजों का वितरण आंगनबाडी सेविकाओं के बीच किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिरनी, सरिया, तिसरी, बेंगाबाद और जमुआ की कुल 26 आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
