30 सितम्बर तक लम्बित योजनाये हरहाल में बंद होनी चाहिए : बीडीओ
जमुआ/ गिरिडीह : जमुआ प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। जिंसमे सभी पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता,रोजगार सेवकों,जनसेवक,स्वयंसेवक एवं वेयर फुट उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान बीडीओ ने सभी लंबित योजनाओं का सभी तरह का भुगतान कर शीघ्र एमआईएस में बंद करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 की लंबित योजनाओ को आगामी 30 सितंबर तक हरहाल में बंद करने का निर्देश दिया। कहा कि एक सप्ताह के अंदर 250 सो डोभा एवं 150 कूप को बंद किया जाना है। इस दिशा में आवश्यक कार्यवाई करते हुवे अंतिम भुगतान कर योजनाओ को बंद कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि प्रति पंचायत कम से कम 300 सो मजदूरों को काम दिया जाना है,जो पंचायत इसका पालन नहीं करेंगे वैसे पंचायत के कर्मियों पर दंडनात्मक कार्यवाई की जाएगी। बीडीओ श्री कर्मकार ने कहा कि लंबित पेंसन की जांच कर शीघ्र भुगतान करने, प्रधानमंत्री आवास का 24 घंटे के अंदर शेक डेटा से योग्य लाभुकों का अभिलेख तैयार कर प्रखंड में जमा करने, सभी वित्तीय वर्ष के लंबित आवास का जियो टेग कर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वंही पंचायत सचिव को चौदहवीं वित्त एवं 15वीं वित्त से चार लाख रुपये साप्ताहिक खर्च करने का निर्देश दिया।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित समुदायिक शौचालय एवं एलओबी का समीक्षा पंचायत वॉर किया गया। बैठक में बीपीओ हीरो महतो,सहायक अभियंता सुभाष दास, पीएम आवास बीसी संतोष कुमार, एसबीएम बीसी अमित कुमार वर्मा समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें