मंगलवार, 22 सितंबर 2020

बस स्टैंड के दुकानदारों ने किया महापौर से छह माह के किराए को माफ करने की मांग

बस स्टैंड के दुकानदारों ने किया महापौर से छह माह के किराए को माफ करने की मांग


गिरिडीह : गिरिडीह बस पड़ाव में नगर निगम के अधीनस्थ संचालित दुकानों के दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नगर निगम के महापौर से मिलकर लॉकडाउन अवधि का किराया माफ़ करने की मांग किया।

महापौर सुनील पासवान को दिए आवेदन में बस पड़ाव के दुकानदारों ने बताया है कि लॉकडाउन के कारण पिछले छह माह से बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप्प रहा। जिस कारण बस पड़ाव में संचालित दुकाने भी बन्द रही। बसों के परिचालन ठप्प रहने और दुकान बन्द रहने से उनके समक्ष भीषण आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी। ऐसे में उन्हें अपना तथा अपने परिवार का जीविकोपार्जन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बस पड़ाव के दुकानदरों ने महापौर से लॉकडाउन अवधि का पूरा किराया माफ़ करने की मांग किया है। ताकि उनके ऊपर अतिरिक्त बोझ न पड़े और वह सभी समान्य रूप से अपना जीवन यापन कर सकें। प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से छह माह का किराया माफ़ करने की मांग की है।
दुकानदारों के प्रतिनिधिमंडल में चंदन केशरी, अशोक ठठेरा,अमित गुप्ता आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें