बिजली समस्या को ले उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा, किया सड़क जाम
गिरिडीह: गिरिडीह जिले के सरिया प्रखण्ड के विभिन्न इलाकों में इन दिनों बिजली की भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है। यह समस्या काफी विकराल रूप ले चुकी है। बीते कई दिनों से इलाके में बिजली पूरी तरह नदारद है। यूँ कहें कि पूरा इलाका ब्लैक आउट हो गया है तो इसमे कोई अतिश्योक्ति नही होगी।
विभाग की इस लचर कार्यप्रणाली के खिलाफ अंततः लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और स्थानीय उपभोक्ताओं ने मंगलवार को विभाग के खिलाफ विद्युत समस्या को लेकर सड़क पर उतर आये। आक्रोशित विधुत उपभोक्ताओं ने इस दौरान सरिया पावर सब स्टेशन के सामने सड़क जाम कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया।
विधुत उपभोक्ताओं के आंदोलन और सड़क जाम की सूचना मिलते ही सरिया बगोदर के एसडीएम मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्या को विस्तार पूर्वक सुना। एसडीएम ने इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर उपभोक्ताओं को जल्द बिजली मुहैया कराने और समस्या निराकरण का आस्वासन दिया। एसडीएम ने उभोक्ताओं से वार्ता कर जाम हंटवाने में सफलता पायी। उसके बाद उक्त सड़क पर आवागमन चालू हुआ।
इस सड़क जाम कार्यक्रम में रमेश बरनवाल, बिनोद मंडल, विपिन जैन, विशाल गंभीर, जिम्मी चैरसिया, विक्की मंडल, रवि सचदेवा, श्रीराम उपवेजा, राहुल गंभीर सहित काफी संख्या में विद्युत उपभोक्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें