प्रेम प्रसंग में हुई अभिभावकों की सहमति से प्रेमी युगल की झारखण्डधाम मन्दिर में शादी
जमुआ/ गिरिडीह : प्रेमी प्रेमिका के घर मिलने शनिवार को आया था संदेह होने पर हो हल्ला हुआ। ग्रामीणों ने प्रेमी को प्रेमिका के संग धर दबोचा। एक वर्ष से दोनों के बीच प्रेमप्रसंग चल रहा था। लड़का के पिता को सूचना दिया गया।
सूचना मिलते ही अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ सिंगारडीह आये। लड़का लड़की के माता पिता व परिजन ग्रामीणों के साथ बैठकर आपसी सहमति से शादी करवाने को तैयार हुए। झारखण्डधाम मन्दिर में हिन्दू रीति रिवाज से दोनों के अभिभावकों की उपस्थिति में शादी सम्पन्न हुआ।
प्रेमिका 19 वर्षीय किरण कुमारी पिता अशोक दास ग्राम सिंगारडीह परसन ओपी राजधनवार प्रखंड की निवासी है जबकि प्रेमी 21 वर्षीय सुनील कुमार दास पिता राजकुमार दास ग्राम कोरियाडीह डोरंडा थाना राजधनवार के निवासी है। दिन भर चले चर्चा को शादी से पूर्णविराम दे दिया गया। शादी के बाद आनंदपूर्वक जीवन ब्यतीत करने का आशीर्वाद दिया गया।
लव मैरिज को अरेंज मैरिज में तब्दील करवाने में दोनों के परिजन,स्वजाति व अन्य बुद्धिजीवीयो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।