शनिवार, 22 अगस्त 2020

जलजमाव के कारण टूट रहे हैं सड़क,हो रही है राहगिरों को आवागमन में परेशानी

जलजमाव के कारण  टूट रहे हैं सड़क,हो रही है राहगिरों को आवागमन में परेशानी
जमुआ/ गिरीडीह :  जमुआ पचम्बा भाया चितरडीह मुख्य सड़क में जमुआ बाजार में सड़क पर जल जमाव के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

जल जमाव के कारण सड़क टूट रहा है। सड़क पर असंख्य गड्ढे हो गए हैं। इस ओर पीडब्ल्यूडी के कनीय एवं सहायक अभियंता का कोई ध्यान नहीं है। यह स्थल जमुआ पचम्बा वाया चितरडीह रोड में जमुआ बाजार  पर स्थित है।

 विदित हो कि पूर्व में सड़क के किनारे जल निकासी के लिए नाला का निर्माण एक ओर किया गया है,जबकि दोनों ओर नाली का निर्माण किया जाना चाहिए था। इन दिनों बरसात में जमुआ पचम्बा भाया चितरडीह रोड की हालत जर्जर है, जिससे  लोग भी परेशान हैं। रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और उसमें जल जमाव की स्थिति से छोटे-बड़े वाहनों को रोजाना आवागमन  में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 जमुआ बाजार स्थित रोड के बीच में बड़े-बड़े गड्ढे और जल जमाव से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने सरकार से मांग किया है कि जनहित में शीघ्र रोड मरम्मत कराना चाहिए ताकि लोगों की आवागमन  सुगम और सरल हो सके ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें