तीन फरार हत्यारोपियों के घर हुई कुर्की
गिरिडीह : जमीन विवाद में हत्या मामले में फरार चल रहे जिले के सरिया थाना क्षेत्र के तीन हत्यारोपियों के घरों में मंगलवार को कुर्की जब्ती की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की न्यायालय के आदेश के आलोक में उक्त कुर्की जब्ती की कार्रवाई सरिया पुलिस द्वारा मंगलवार को की गई।
वर्ष 2004 में सरिया के सिमराबेड़ा में ज़मीन विवाद में तीन लोगों की हत्या मामले में 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में 10 आरोपी पहले जेल जा चुके हैं। वहीं एक माह पूर्व तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा दिया था।
सरिया थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने बताया कि उस मामले के तीन आरोपी राजेंद्र यादव, माधव महतो, सोना महतो फरार चल रहे है। उन तीनों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है। बताया कि इस दौरान न्यायालय से जारी आदेश के आलोक में मंगलवार को तीन फरार आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की गई।