मंगलवार, 8 सितंबर 2020

बिजली नही रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली मिस्त्री को बनाया वंधक, आश्वासन के बाद छोड़ा

बिजली नही रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली मिस्त्री को बनाया वंधक, आश्वासन के बाद छोड़ा
जमुआ/गिरिडीह : विगत एक सप्ताह से बिजली संकट से जूझ रहे हरला पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को अंततः आक्रोशित हो विद्युत विभाग के बिजली मिस्त्री को बंधक बना लिया। सूत्रों के अनुसार वह बिजली मिस्त्री प्राइवेट रूप में काम करता है।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली मिस्त्री राजू वर्मा एवं सुशील वर्मा को ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाया गया था लेकिन तुरंत काम कर देने के आश्वासन के बाद छोड़ दिया गया। बताया कि बिजली मिस्त्री इस क्षेत्र में काम करते हैं। लेकिन बिजली समस्या का निदान नहीं हो पा रहा था। वे लोग मनमानी रूप से लाइन जोड़ने का काम करते आ रहे हैं। जिसका विरोध लोगो ने किया। विरोध करने वालों में राम रतन कुमार यादव, सिकंदर कुमार यादव, रविंद्र कुमार यादव ,सदानंद कुमार यादव, संदीप कुमार यादव, प्रकाश यादव आदि लोग शामिल थे।
विदित हो कि विद्युत विभाग ने हरला पंचायत को नगर पालिका क्षेत्र घोषित कर रखा है। बावजूद इसके इस क्षेत्र के लोगों को निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है। लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जबकि नगरपालिका क्षेत्र के नाम पर अधिक बिजली बिल का भुगतान लोगों को करना पड़ रहा है। 

गौरतलब है कि जमुआ प्रखंड मुख्यालय और जमुआ थाना समेत अन्य सभी सरकारी कार्यालय हरला पंचायत की जमीन पर ही विधमान है। बावजूद इसके हरला पंचायत के लोगों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति नहीं मिल रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र ही बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे,जिसकी सारी जिम्मेवारी विद्युत महकमा की होगी। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पत्र भी सौंपा गया है, लेकिन बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें