मंगलवार, 8 सितंबर 2020

हजारीबाग की छात्रा सलीना यासमीन के हत्या के विरोध में जमुआ में निकाला गया केंडल मार्च

हजारीबाग की छात्रा सलीना यासमीन के हत्या के विरोध में जमुआ में निकाला गया केंडल मार्च
जमुआ/ गिरिडीह : हजारीबाग की छात्रा सलीना यासमीन की अगवा कर सामूहिक बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या मामले में दोषी को सजा दिलाने और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को जमुआ में तंजीम इस्लाहुल मुस्लेमीन के बैनर तले केंडल मार्च निकाला और विरोध प्रकट किया।

इस केंडल मार्च के दौरान तंजीम के दर्जनों लोगों ने हाथ मे केंडल एवं तख्ती लिए जमुआ चौक का भ्रमण किया  मृतक यासमीन को इंसाफ दिलाने हेतु विरोध प्रदर्शन किया।

मौके पर तंजीम के सक्रिय सदस्य असरार आलम एवं मो.पप्पू ने कहा कि वीमेंस कॉलेज की छात्रा सलीना को अज्ञात लोगों के द्वारा वीमेंस कॉलेज के पास से बीते 2 सितंबर को अगवा किया गया।  छात्रा 2 सितंबर को सुबह 9:30 बजे प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने कॉलेज गई थी। उसी दौरान उसे अज्ञात लोगों के द्वारा अगवा कर डाल्टनगंज ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और बुरी तरह से मारपीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी। कहा कि उक्त घटना ने निर्भया हत्याकांड की याद ताजा करा दी।

उन्होंने कहा कि  झारखंड की हेमंत सरकार पोक्सो एक्ट के तहत उन वहशी दरिंदों पर कार्रवाई करने का निर्देश दें। कहा कि इस जघन्य अपराध एवं शर्मनाक घटना की लड़ाई इस्लाहुल मुस्लिम लड़ेगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी।

मौके पर जुन्नैद आलम,अबुजर नोमानी,सफीक अंसारी,अफरोज आलम,अयूब अली,शाहीद रज़ा, गुलाम रब्बानी, मो.अरमान, शहादत अंसारी, हबीबुल्ला, कलाम मशदी,अरमान,वसीम, इनामुल अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें