मंगलवार, 8 सितंबर 2020

मनरेगा मजदूरों को अब रेलवे में भी दिया जाएगा काम : बीडीओ

मनरेगा मजदूरों को अब रेलवे में भी दिया जाएगा काम :  बीडीओ
 जमुआ/गिरिडीह : अब रेलवे में भी मनरेगा के तहत मनरेगा मजदूरों को काम दिया जाएगा। उन कामों में रेलवे स्टेशन की साफ सफाई,पटरी के साइड बने नाले की सफाई एवं पौधा रोपण आदि का काम अब मनरेगा मजदूरों से करवाया जाएगा। उक्त बातें जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने कहा। श्री कर्मकार मंगलवार को जमुआ से रेम्बा तक रेल ट्रॉली के माध्यम से भ्रमण कर सारी वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद पत्रकारों से बात चीत करते हुये उक्त बातों की जानकारी दिया।

बीडीओ ने कहा कि आठ से दस दिनों के अंदर संबंधित पंचायतों से इसका अभिलेख खोल कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि इसका सबसे अधिक फायदा उन प्रवासी मजदूरों को होगा जो कोरोना के कारण दूर प्रदेश से वापस लौट कर अपने-अपने घर में बैठे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वंही स्थानीय स्तर पर भी मजदूरों को काम मिलेगा.

बीडीओ ने बताया कि मनरेगा के तहत अब  ग्रामीण स्तर से लेकर शहर तक के रेलवे स्टेशनों के निर्माण कार्य से लेकर लेवल क्रॉसिंग, पटरियों के आस-पास की साफ सफाई, मिटी-मोरम की भराई और पौधारोपण जैसे काम किया जाना है। और वह सभी कार्य मनरेगा मजदूरों के माध्यम से सम्पन्न कराया जाएगा।

मौके पर मौजूद रेलवे के कनिये अभियंता एन प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मजदूरों के पलायन और उनकी घर वापसी से सभी रेल मंडल को अपनी निर्मानाधीन परियोजनाये को पूरा करने में मजदूरों की कमी की समस्या आ रही है. कहा कि ऐसे में मनरेगा रेलवे और मजदूरों दोनों के लिए संजीवनी का काम करेगा।

रेलवे अधिकारी ने कहा गया है कि ट्रेन, पटरी, स्टेशन के सुरक्षा से जुड़े सभी कामों को रेलवे अपने अनुभवी कर्मचारी के माध्यम से ही पूरा कराएगा. लेकिन इन कामों से जुड़े अन्य छोटे-छोटे कामों को वह मनरेगा के माध्यम से मनरेगा मजदूरों से कराया जाएगा।
मौके पर चौदहवीं वित्त के कनिये अभियंता सोनू रजक भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें