समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
बुधवार, 18 मार्च 2020
विहिप की बैठक में वर्ष प्रतिपदा और राम जन्मोत्सव पर चर्चा

व्ह्यटी बाजार पुराना अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष बने नंदकिशोर और उज्जवल सचिव
व्ह्यटी बाजार पुराना अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष बने नंदकिशोर और उज्जवल सचिव
बैठक में उपस्थित लोग
गिरिडीह : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाने हेतु व्ह्यटी बाजार पुराना अखाड़ा की एक बैठक संम्पन्न हुई। बैठक में जंहा परम्परागत तरीके से रामनवमी उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया वंही अखाड़ा कमिटी का पुनर्गठन भी किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से नयी के अध्य्क्ष नंदकिशोर गुप्ता बनाये गये वंही उज्ज्वल गुप्ता को सचिव, राजेंद्र गुप्ता को उस्ताद के रूप में चुना गया। जबकि लाइसेंसी के रूप में भुनेश्वर प्रसाद साव का चयन किया गया।
बैठक में मानिकचंद गुप्ता, सत्यप्रकाश साहा, दीपक साव, नीरज साव, उज्ज्वल साव, अभिषेक साव, मोनू, आकाश गुप्ता, शिवम गुप्ता, श्याम जायसवाल, विक्की साव, प्रदीप साव समेत कई लोग उपस्थित थे।

डुमरी में नकली पुदीन हरा फैक्ट्री का पर्दाफाश, मामले में एक गिरफ्तार
डुमरी में नकली पुदीन हरा फैक्ट्री का पर्दाफाश, मामले में एक गिरफ्तार
छापेमारी में बरामद सामग्री
गिरिडीह : जिले की डुमरी पुलिस ने डाबर कंपनी के नाम पर नकली पुदीन हरा नामक दवा बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित बाईपास रोड के पास हेठटोला में एक झोपड़ी नुमा घर में पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर नकली पुदीन हरा की शीशी, ढक्कन, रैपर और रसायन आदि जब्त किया। वंही इस मामले में पुलिस ने भागीरथ महतो नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया।
घटना के सम्बंध में डुमरी पुलिस ने बताया कि दिल्ली से डाबर कंपनी के अधिकारी रंजीत कुमार सिंह डुमरी पहुंच इस अवैध गौरखधंधे की जानकारी दी। उन्होंने डुमरी थाना में आवेदन देकर एक मामला भी दर्ज कराया। पुलिस को दिए आवेदन में इस बात का उल्लेख किया कि दिल्ली स्थित डाबर कंपनी को इस बात की सूचना मिली थी कि डुमरी थाना क्षेत्र के हेठ टोला निवासी भागीरथ महतो पुदीन हरा बनाने का काम करता है, जिस पर डाबर का रैपर लगाता है।
जिसके आलोक में डुमरी के थाना प्रभारी उदय कुमार राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सदलबल डुमरी पंचायत के हेठटोला में उक्त छापेमारी किया और मामले के आरोपी भागीरथ महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी में एसआइ राजू मुंडा, टी करकेट्टा आदि शामिल थे।

कोरोना से बचाव के लिये गायत्री शक्तिपीठ में हुआ गायत्री महायज्ञ
कोरोना से बचाव के लिये गायत्री शक्तिपीठ में हुआ गायत्री महायज्ञ
शामिल हुये काफी श्रद्धालु
गिरिडीह : कोरोना वायरस से बचाव के लिए गायत्री शक्ति पीठ गिरिडीह में विशेष गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। लोगों से कोरोना वायरस से नहीं डरने की अपील की गई।
यज्ञशाला में 80 प्रकार की जड़ी-बूटियों, घी एवं गुड़ से आहुति प्रदान की गई। उपस्थित लोगों से कहा गया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। आयोजक अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के सदस्यों ने बताया कि घर-घर में गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री साधना करने का निवेदन किया जा रहा है।
दावा किया कि गायत्री की साधना एवं यज्ञ की ऊर्जा से कोरोना, प्लेग, डेंगू, मलेरिया जैसी कई बीमारियों का प्रसार धीमा होता है। जिनके घरों में यज्ञ की व्यवस्था नहीं है उन्हें गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह में प्रतिदिन सुबह 8-10 बजे तक चलने वाले गायत्री महायज्ञ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। घर-घर में गायत्री महायज्ञ कराने के लिए गायत्री शक्तिपीठ से संपर्क करने की अपील की गई।
कहा कि भारतीय ऋषियों के इस महाविज्ञान का लाभ हर व्यक्ति प्राप्त कर सकता है। एक साल से अखिल विश्व गायत्री परिवार घर-घर में गायत्री हवन यज्ञ एवं गायत्री महामंत्र की साधना निश्शुल्क करा रहा है। मौके पर कामेश्वर सिंह, हरेंद्र प्रसाद चौधरी, अनिल चौहान, जय प्रकाश राम, भागीरथ प्रसाद सिंह, सहदेव प्रसाद कुशवाहा, प्रकाश मंडल, जितेंद्र शर्मा, पूनम बरनवाल, दयानंद प्रसाद, उर्मिला देवी, प्रियंवदा चौधरी, निर्मला देवी आदि उपस्थित थे।

कोरोना के दहशत से जैन तीर्थक्षेत्र मधुबन हुआ वीरान

पम्पलेट बांट लोगों को किया कोरोना के प्रति जागरूक

मुम्बई से लौटा व्यक्ति था बीमार, लोगों ने बताया कोरोना संदिग्ध, गांव पहुंचा चिकित्सा टीम

तिलैया से तगादा कर लौट रहे मिर्च कारोबारी से जगजगो जंगल मे हुई पांच लाख की लूट
