बुधवार, 18 मार्च 2020

मुम्बई से लौटा व्यक्ति था बीमार, लोगों ने बताया कोरोना संदिग्ध, गांव पहुंचा चिकित्सा टीम

मुम्बई से लौटा व्यक्ति था बीमार, लोगों ने बताया कोरोना संदिग्ध
*युवक ने खुद को कमरे में बंद कर, किया इलाज से इनकार, ग्रामीणों में दहशत

 
गिरिडीह : जिले के बिरनी प्रखंड के ग्राम पंचायत पेशम के पंडवाडीह गांव निवासी स्वर्गीय अकलू मंडल का पुत्र चंद्रिका मंडल मुंबई से बुधवार की सुबह अपने गांव आया जो सर्दी, खांसी और बुखार से ग्रसित हैं। स्थानीय लोगों ने उसे कोरोना का संदिग्ध करार दे इलाज कराने को बोला तो उसने स्वंय को घर के एक कमरे में बंद कर लिया और इलाज कराने से इनकार किया।

ग्रामवासी के साथ परिवार वाले भी इससे काफी दहशत में आ गये और उन्होंने इसकी सूचना न केवल प्रखंड के बीडीओ को बल्कि प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को भी सूचना दिया। ग्रामीणों की सूचना पर प्रखंड का प्रशासनिक महकमा काफी सक्रिय हो गया। 

बीडीओ के निर्देश पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार यादव एक चिकित्सा टीम के साथ पंडवाडीह गांव पहुंच उक्त व्यक्ति की गहन परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि चन्द्रिका मण्डल में कोरेना का कोई लक्षण नहीं मिला है। वह साधारण सर्दी, खाँसी और बुखार से ग्रसित है जो मौसमी है। जिसकी दवा दी गई है। वह जल्द स्वस्थ्य हो जायेगा।

चिकित्सा टीम के गांव पहुंच चन्द्रिका की जॉच कर उसमें कोरोना के लक्षण से इनकार करने के बाद ग्रामवासी के मुरझाए चेहरे पर सुकून देखने को मिली। ग्रामीण प्रखंड प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा की ततपरता के लिए उन्हें साधुवाद दिया। कहा कि प्रखंड प्रशासन कोरोना जैसे महामारी के प्रति काफी सजग है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें