समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
बुधवार, 18 दिसंबर 2024
नाबालिग से दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बिजली विभाग के जेई को 8 हजार घूस लेते एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

उपायुक्त को आवेदन देकर किया डुमरी में संचालित क्रेशर बन्द करने की मांग

शिविर लगा किया गया आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय का स्वास्थ्य जाँच

34वीं पुण्यतिथि पर झामुमो नेताओं ने दी स्व बिनोद बिहारी महतो को श्रद्धांजलि

नगर भवन में आयोजित हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, किया गया ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान

अखिल आरतीय संस्था तरुण मित्र परिषद का 55वां दिव्यांग कैम्प का आयोजन 11 फरवरी को

कुंवारे लड़के ने बीच सड़क पर तीन बच्चों की माँ की भरी मांग
पटना। बिहार के नवगछिया में तीन बच्चों की माँ एक कुंवारे लड़के से प्यार कर बैठी। आलम यह हुआ कि भीड़ ने नवगछिया रेलवे स्टेशन के पास बीच सड़क में दोनों की शादी करा दी। इस शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
खबर के मुताबिक युवक झारखण्ड के गोड्डा का रहने वाला है और उसका नाम शिव है। वहीं तीन बच्चों की मां का नाम सीमा है और वह लखीसराय की रहने वाली है। शिव का ननिहाल सीमा के ससुराल के पास ही है, जहां वो आया था। तभी दोनों के बीच बातचीत हुई और बात करते-करते दोनों को कब प्यार हुआ, पता नहीं चला।
मिली जानकारी के अनुसार सीमा और शिव बीच सड़क पर लड़ रहे थे। घंटों दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। हाई वोल्टेज ड्रामा देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों ने जब उनसे पूछा कि आखिर दोनों झगड़ क्यों रहे हैं। तब पता चला कि युवक उसका ब्यॉयफ्रेंड है। पांच साल पहले दोनों अफेयर चल रहा था। लेकिन परिवारवालों ने महिला की शादी कही और करा दी थी। इस शादी से उसके तीन बच्चे है। लेकिन शिव जब पांच साल बाद अपने ननिहाल आया तो दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हुई। बात करते-करते दोनों का पुराना प्यार फिर से जाग उठा। इसके बाद दोनों ने साथ रहने का मन बनाया। सीमा अपने प्रेमी शिव के साथ रहने के लिए अपने पति को छोड़ दिया। दोनों गोड्डा जा रहे थे। लेकिन ट्रेन पकड़ने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गयी और दोनों बीच सड़क पर झगड़ने लगे।
इसके बाद वहां मौजूद लोग दोनों को ठाकुरबाड़ी ले गये। लेकिन पुजारी ने शादी कराने से मना कर दिया। इसके बाद लोगों ने बीच सड़क पर ही सीमा और शिव की शादी करवा दी। खबर के मुताबिक इस सम्बंध में लोगों ने स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं दी। वहीं युवक ने कहा कि दोनों घर ही जा रहे थे, इसी बीच कुछ बात पर कहा सुनी हुई। जिसके बाद लोग जुटे और जबदस्ती शादी करा दी।
