बुधवार, 18 दिसंबर 2024

शिविर लगा किया गया आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय का स्वास्थ्य जाँच

गिरिडीह। बनवासी विकास आश्रम के तत्वावधान में तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बगोदर द्वारा बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर बिरहोर समुदाय के लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में अमनारी बिरहोर टंडा के 42 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया  गया और उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

शिविर में डॉक्टर चांदनी पाठक, एएनएम विभाग कुमारी, सीएचओ सिकन्दर प्रसाद, एमएसडब्लयु प्रदीप कुमार व रंजीत कुमार एवं  लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार ने सबों का स्वास्थ्य जांच किया।


शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक उत्तम कुमार, सामुदायिक कार्यकर्ता कृष्णा हेम्ब्रम, रवि पासवान, उदय सोनी,भागीरथी देवी एवं सेविका जयन्ती देवी की भूमिका सराहनीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें