गिरिडीह। झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष गंगाधर महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गिरिडीह डीसी को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। उन्होंने डीसी से अवैध क्रशर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
डीसी को दिए आवेदन में बताया गया है कि डुमरी प्रखंड में संचालित क्रशरों से उड़ने वाली डस्ट से आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। खेती योग्य भूमि भी प्रभावित हो रही है। आवेदन में डुमरी प्रखंड के शंकरडीह, ठाकुरचक, कोरियाडीह, चपरखो व आसपास के क्षेत्रों में अंधाधुंध अवैध क्रशर चलने की बातें कही गयी है। इन क्रशरों से उड़ने वाली कंकड़ युक्त डस्ट से कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो रही है।
बताया है कि पत्थर खनन क्षेत्र गांव से बिलकुल सटा हुआ है। समीप के कोरियाडीह में एक विद्यालय भी है। पत्थर खदान में ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के घरों में दरारे पड़ रही हैं। आसपास के कुओं, चापाकल व नदी का जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है। ब्लास्टिंग से उड़ाने वाली धूल व बारूद से वायु प्रदूषण का खतरा है। उन्होंने डीसी से इन अवैध क्रशरों को बंद कराकर लोगों का स्वास्थ्य व कृषि योग्य जमीन बचाने की मांग की है। कहा है कि यदि प्रशासन ने इस दिशा में कार्रवाई नहीं की, तो यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें