रविवार, 14 जून 2020

मुज़फ़्फ़रपुर में नेपाल के प्रधानमंत्री का हुआ पुतला दहन

मुज़फ़्फ़रपुर में नेपाल के प्रधानमंत्री का हुआ पुतला दहन
गोलीबारी में मारे गए भारतीय नागरिक के विरोध में हुआ नेपाल के पीएम का पुतला दहन

मुज़फ़्फ़रपुर :  मुजफ्फरपुर शहर के सदर अस्पताल के समीप परिवर्तनकारी जन संघर्ष मंच के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद नसीम ने रविवार को नेपाल सरकार और नेपाली सेना के विरोध में नारेबाजी करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का पुतला दहन किया।

 इस दौरान मोहम्मद नसीम ने कहा कि आज हम लोगों ने परिवर्तनकारी जन संघर्ष मंच के बैनर तले  नेपाल के पीएम ओली का पुतला दहन करने का काम किए हैं जिसका मुख्य उद्देश्य है कि सीतामढ़ी के सोनबरसा के जानकी नगर स्थित भारतीय नागरिक पर अंधाधुन गोलीबारी की गई जिसमें एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और अन्य कई लोग घायल हो गए इसके विरोध में नेपाल के प्रधानमंत्री अली उर्फ आतंकवाद सरकार का पुतला दहन किया है। इस दौरान साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार एवं नेपाली सेना को चेतावनी देते हैं कि मुट्ठी भर ही नेपाल है अगर बिहार के सेना ही केवल अटैक कर दिया तो पूरा नेपाल साफ हो जाएगा देश की सेना की कोई जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे अरविंद गुप्ता, नौशाद जिलानी, मोहम्मद वसीम, जितेंद्र महतो अफताब राइन, रंजीत रजक, अब्दुल वाहिद , कमल भारती, शेखर कुमार , पुरुषोत्तम प्रसाद एवं अन्य उपस्थित थे।

विहिप का धर्मान्तरण का डिजिटल विरोध सोमवार 15 जून को

विहिप का धर्मान्तरण का डिजिटल विरोध सोमवार 15 जून को
पीरटांड़ /गिरिडीह :  विश्वहिंदू परिषद द्वारा 15 जून को पूरे पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में धर्मान्तरण के विरोध में डिजिटल विरोध किया जाएगा। उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री अरुण रजक ने दी। 

उन्होंने कहा कि पूरे लॉकडाउन में जब हमारे सारे मंदिर बंद थे उस समय ईसाइयों के तथाकथित दलालों के माध्यम से झारखंड में धर्मांतरण का काम जोर शोर से चल रहा था। जो अभी भी निरन्तर चालू है। जबकि धर्मान्तरण विरोधी कानून 2017 में ही झारखंड विधानसभा से पास हो गया है। जिसमे धर्मान्तरण करवाना दण्डनीय अपराध है । लेकिन आज भी पूरे झारखण्ड में धर्मान्तरण जैसा दुष्कर्म का काम किया जा रहा है। 

बताया कि विश्व हिंदू परिसद द्वारा 15 जून 2020 को सुबह 11 बजे झारखंड के सभी जिलों के हर गाँव से डिजिटल विरोध किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग किया है कि धर्मान्तरण जैसे कुकर्म को झारखंड में बंद किया जाय और इस घिनोना कार्य में लगे लोगों पर कानूनी करवाई कर कड़ी से कड़ी सजा देने का काम करे।

एक माह के भीतर श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ में हुई तीसरी बार चोरी

एक माह के भीतर श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ में हुई तीसरी बार चोरी 
*भंडार में रखे लगभग तीन लाख रुपये की चोरी की आशंका

पीरटांड़/ गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित श्री धर्ममंगल जैन विधापीठ के मंदिर से पुनः शनिवार की देर रात्री चोरी की घटना घटित हो गयी।  चोरों ने मंदिर से चार गुप्त भंडार, पूजा सामग्री एवं बर्तन की चोरी की है।

 यह यह बता दें कि पिछले 9 जून को भी श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ के मुल मंदिर सहित अन्य मंदिरों से तीन भंडार को तोड़कर लगभग 2,75,000 रुपये की सामग्री की चोरी की गई थी । मंदिर के पुजारी अभय मेहता ने बताया की शनिवार को भगवान का पुजा अर्चना करने के बाद मंदिर का ताला बंद करके अपने अवास मे चले गए थे। रविवार सुबह जब पूजा करने मंदिर मे आए तो देखा की मुल मंदिर का ताला व जंजीर टुट्टा हुवा था। बताया कि हमने तुरंत मधुवन थाना प्रभारी राउतु होनहागा को सुचना दिया। थाना प्रभारी द्वारा मंदिर तलासी लेने के बाद मंदिर मे पुजा करने का आदेश दिया गया। वहीं मां पदमावती मंदिर के अंदर रखा तीन गुप्त भंडार को भी चोर उठाकर ले गया। मंदिर के रंगमंडप मे रखा भंडार को तोड दिया है एवं भंडार मे डाला गया रूपया को ले गया है। मेहता ने बताया की मंदिर के पीछे श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी के तरफ बना चार दिवारी मे सेंधमारी कर एक रास्ता बना दिया था वही पर लोहा के गेट मे लगा ताला को भी तोडा गया है। संस्था के महामंत्री व ट्रस्टी तारा बहन जैन ने बताया की मंदिर मे रखा भंडार से करीब दो से तीन लाख रूपये की चोरी होने का उम्मीद लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार प्रशासन से लिखित एवं मौखिक हमने सुरक्षा की मांग की लेकिन आज तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई अब तक मंदिर में 1 माह के अंदर तीन बार चोरी कर ली गई है। लेकिन प्रशासन के जूं तक नहीं रेंग रही है। प्रशासन अभी अपने कुंभकर्णी निद्रा में सोई पड़ी है। 
इस बाबत पुजारी अभय मेहता ने मधुबन थाने को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।  इधर मधुवन थाना प्रभारी राउतु होनहागा ने बताया की मंदिर से गुप्त भंडार की चोरी की सुचना मिली है। मंदिर मे जाकर छानबीन किया गया है।आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा एवं मामले का अनुसंधान कर कारवाई  कि जाएगी ।

विधायक मथुरा महतो से मिले सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक संघ के सदस्य, सौंपा ज्ञापन

विधायक मथुरा महतो से मिल सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक संघ के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन


पीरटांड़ / गिरिडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा के टुंडी विधायक सह सरकार के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो से सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक संघ के अध्यक्ष महादेव सेन के नेतृत्व में रविवार को संघ से जुड़े सदस्यों ने मुलाकात कर जंहा उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया वंही उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर उन समस्याओं के त्वरित समाधान कराने की मांग किया।

  संघ के प्रदेश अध्यक्ष महादेव सेन ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर हम लोगों ने टुंडी के विधायक मथुरा महतो से मुलाकात की और अपना मांग पत्र सौंपा। बताया कि विधायक उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। विधायक ने आश्वस्त किया है कि वह सहिया, सहिया साथी एवं बीटीटी की आवाज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने रखेंगे और विधानसभा के अंदर भी उनकी बातों को उठाएंगे।
बताया कि उनकी मांगों में अनुबंध कर्मी की दर्जा, कोविड-19 में कोरोना योद्धा के रूप में पहचान एवं स्पेशल कीट के साथ टीए डीए की मांग, मानदेय में बढ़ोतरी, एनएचएम कर्मी की तरह फैसिलिटी आदि शामिल है।  सेन ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संघ से जुड़े 70 से 80 सदस्य विधायक से मुलाकात किया। मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से महादेव सेन के अलावा रविंद्र कुमार, अनुमिता कुमारी, विनोद दास, काजल देवी, सुरेश साहू, रीना देवी, अनादि जाधव सहित कई लोग शामिल थे।

लूटपाट का फरार आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

लूटपाट का फरार आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
गिरिडीह /जमुआ : भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूटपाट करनेवाले एक आरोपित पंकज हाजरा उर्फ नकटा को जमुआ थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लताकी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नकटा ने वर्ष 2019 में लताकी मुख्य मार्ग पर भारत भारत फाइनेंस कंपनी कर्मी के साथ लाखों रुपये की लूटपाट की थी। इस सबंध में भुक्तभोगी द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में तीन लोगों को छह माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

नकटा महीनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। लॉकडाउन में आरोपित अपने घर में रहने के लिए आया हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पीरटांड़ के सभी चारों कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य, गांव में हुआ उनका भव्य स्वागत

पीरटांड़ के सभी चारों कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य, गांव में हुआ उनका भव्य स्वागत 

पीरटांड़/ गिरिडीह :  पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कुम्हरलालो पंचायत के कर्णपूरा में रविवार को कोरोना के पोजेटिव पाये गये दोनों मरीज का रिपोर्ट निगेटिव आया है जिसके बाद उन्हें बदडीहा स्थित आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई । कर्णपूरा पहुंचने पर पंचायत के मुखिया सुभाष कुमार पंचायत समिति सदस्य जागो रजक वार्ड सदस्य अन्नु ठाकुर सहिया दुलारी देवी सहित परिवार के सारे सदस्यों ने भव्य स्वागत किया।

 यहां यह बता दें कि यह दोनों प्रवासी मजदूर 11 जून को पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद दोनों को बदडीहा स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया था। लेकिन मात्र 3 दिनों के बाद इन दोनों का रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। 

इधर पालगंज पंचायत में भी दो कोरोना मरीज ठीक हो कर रविवार को अपने घर लौट गए हैं। जिन्हें मुखिया कांति देवी एवं मुखिया पति कोलेश्वर दास ने पुष्प वर्षा कर दोनों का स्वागत किया। यह लोग भी एक 11 जून को ही पॉजिटिव पाए गए थे। पीरटांड़ के चारों पॉजिटिव पाए गए मरीज 3 दिन बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अपने घर को लौट गए हैं ।

गिरिडीह के गावां से मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव

गिरिडीह के गावां से मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव
धारा 144 लागू कर पूरे इलाके को किया गया सील
कराया जा रहा है पूरे गांव को सेनिटाइज्ड

गिरिडीह : जिले के गावां प्रखंड में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि युवक के सैंपल की जांच कोलकाता में की गई थी। जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि मरीज के रिपोर्ट पोजेटीव आने की जानकारी मिलने पर गावां के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने जांच करवाये गए लैब से जानकारी प्राप्त किया है।

बताया गया कि युवक अपनी पत्नी और बच्चों समेत 4 लोगों के साथ कल शाम प्राइवेट गाड़ी से कोलकाता से अपने घर बगदेडीह लौटा है। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह मुस्तेद हो गयी है और हर जरूरी एहतियाती कदम पूरे इलाके में उठाए जा रहे हैं। युवक को बदडीहा स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पूरे इलाके को सील कर धारा 144 लागू कर पूरे गांव को सेनिटाइज्ड काफी युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

गौरतलब है कि जिले से अबतक 24 सौ से अधिक सैम्पल को जांच के लिए भेजा जा चुका है। जिनमे लगभग 18 सौ सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। बाकी छह सौ रिपोर्ट अभी भी आने बाकी है।

विश्व रक्तदान दिवस पर डीसी समेत कईं ने किया रक्तदान

विश्व रक्तदान दिवस पर डीसी समेत कईं ने किया रक्तदान 
मौजूद थे विधायक, किया लोगों से रक्तदान करने की अपील

                  वार्ड पार्षद सुमित कुमार 

गिरिडीह : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रविवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रेडक्रास सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

              डीसी राहुल कुमार सिन्हा

     शिविर का उद्घाटन उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा एवं रेड क्रॉस के सचिव राकेश मोदी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

            रेड क्रॉस के सचिव राकेश मोदी 

             इस शिविर में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, रेड क्रॉस के सचिव राकेश मोदी समेत कई लोगों ने रक्तदान किया। कुल बाइस यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

मौके पर  उपायुक्त ने उपस्थित लोगों समेत समस्त जिले वासियों को विश्व रक्तदान दिवस की शुभकामनाएं दी। कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कुछ भी नहीं है। इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ इंसान को हरेक तीन महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे शरीर को कुछ नुकसान नहीं होता है। 48 घण्टे के बाद उनके शरीर मे पुनः रक्त तैयार हो जाती है। 

डीसी ने कहा कि जिले में ऐसे कई महारक्तदाता हैं जो कि 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं और सभी स्वस्थ भी हैं। इसलिए जब भी मौका मिले बढ़चढ़ कर रक्तदान जरूर करें। कहा कि ऐसे बहुत से मरीज हैं जिन्हें रक्त की जरूरत पड़ती है। यह एक ऐसी चीज है जिसे पैसों से नहीं खरीदा जा सकता है। इसीलिए लोग इसमें आगे आए और रक्तदान कर जरूरमंद की सहायता करें।

 मौके पर उपस्थित विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मानवता के कल्याण के लिए रक्तदान सबसे बड़ा कर्तव्य है। कहा कि साल के 365 दिनों को रक्तदान दिवस के रूप में मनाना चाहिए। ताकि  थैलीसीमिया के मरीजों के साथ साथ अन्य जरूरतमन्दों को खून की जरूरत पूरी हो सके।

शिविर में राकेश मोदी, डॉ सीके सिंह, संजय भूडोलिया, मनोज खंडेलवाल, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, संदीप विमल, श्वेता विमल, तमन्ना प्रवीण, गोलडी सरदार, पंकज बरनवाल सहित 22 सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में अन्य लोगों के अलावे रेडक्रोस के उपाध्यक्ष मदन विश्वकर्मा, सचिव राकेश मोदी, उप सभापति डॉ. तारक नाथ देव, सह सचिव संजय कुमार भुदोलिया, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार खेतान, चंदन केडिया, रिंकेश कुमार, रंजीत बरनवाल, निकिता गुप्ता, तमन्ना प्रवीण सहित अन्य सदस्यों के अलावे श्रेय क्लब के रमेश यादव, ब्लड बैंक के टेक्नीशियन रघुनन्दन प्रसाद सहित ब्लड बैंक कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।

एसएसवीएम में हुआ सरस्वती वंदना और हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ

एसएसवीएम में हुआ सरस्वती वंदना और हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ
शामिल हुए विद्यालय परिवार से जुड़े लोग शिक्षक, शिक्षिका, अभिवावक व छात्र-छात्राएं

गिरिडीह : विद्या भारती झारखंड के योजनानुसार रविवार को बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में पारिवारिक सरस्वती वंदना और हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ विधालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर वंदना सभा का उद्घाटन कर किया। 

प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्या भारती के पाँच आधारभूत विषयों में एक नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के तत्वाधान में यह पाठ रखा गया है। झारखंड  प्रांत में संचालित विद्या भारती के समस्त विद्यालय के भैया बहन, अभिभावक, आचार्य, प्रधानाचार्य, एवं प्रबंधकारिणी समिति सदस्यों द्वारा एक समय पर पारिवारिक सरस्वती वंदना एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। 

कहा कि बच्चों में नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के विकास तथा इस वैश्विक महामारी कोरोना से सभी सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें इस भाव को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें विद्यालय के भैया बहन, अभिभावक, आचार्य दीदी परिवार सहित घर पर रहकर पाठ और वंदना किए।
 कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी राजेंद्र लाल बरनवाल, बिपिन सहाय, मनीष पाठक, अजीत मिश्रा, बेबी सरकार, झूपर महतो, हरिशंकर तिवारी, कामेश्वर राय, महेंद्र सिंह, मोनिका सिंह,अनिता मिश्रा एवं समस्त आचार्य दीदी का सराहनीय योगदान रहा।

बोकारो के उपायुक्त ने विवाह संबधी जारी किए आदेश

बोकारो के उपायुक्त ने विवाह संबधी जारी किए आदेश
दुल्हा-दुल्हन मिलाकर पचास लोग ही शामिल हो सकते हैं शादी समारोह में 

समारोह स्थल के प्रवेश द्वार एवं अन्य स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी 

समारोह में भाग लेने वाले सभी व्यक्ति वर-वधु सहित अनिवार्य रूप से फेस मास्क एवं 1 मीटर की सामाजिक दूरी का पालन करेंगे

बोकारो। शादी समारोह के आयोजन के लिए उपायुक्त मुकेश कुमार ने एक आदेश जारी कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचल अधिकारियों को विवाह की अनुमति निर्गत करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। 

निर्देश दिया गया है कि विवाह के लिए समर्पित आवेदन पर 24 घंटे के अंदर अनुमति पत्र निर्गत करेंगे। संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करते हुए निम्न शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। डीसी ने कहा है कि उक्त आदेश सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में घूम-घूम कर अनुपालन कराएंगे। सभी अंचल अधिकारी को इसका सख्ती से पालन कराने का निदेश दिया गया है।

शादी समारोह में इन बिंदुओं का रखना होगा ख्याल

1. विवाह स्थल होटल या धर्मशाला या गेस्ट हाउस या मंदिर आदि में अनुमति नहीं दी जाएगी।
2. वर की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं वधू की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होने पर ही अनुमति निर्गत करेंगे।
3. विवाह संबंधी समारोह में अतिथियों की संख्या वर-वधु सहित अधिकतम 50 होनी चाहिए।
4. 65 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं एवं 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।
5. समारोह स्थल के प्रवेश द्वार एवं अन्य समुचित स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर की व्यवस्था आयोजक द्वारा की जाएगी।
6. समारोह स्थल में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग होनी चाहिए।
7. समारोह में ऐसे किसी व्यक्ति जिसकी विगत 1 माह पूर्व ट्रैवल हिस्ट्री हो अथवा कोविड-19 संलिप्त व्यक्तियों के सीधे संपर्क में हो अथवा असाध्य रोग से ग्रस्त व्यक्ति हो उन्हें समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।
8. यदि किसी भी किसी व्यक्ति में ज्वर, कोल्ड, कफ, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण डिस्ट्रिक्ट गोचर होता है तो उन्हें समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दे।
9. सभी व्यक्ति वर-वधु सहित अनिवार्य रूप से फेस मास्क लगाए रखेंगें एवं एक मीटर की सामाजिक दूरी का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।
10. शादी समारोह में मंच सहित बैठने की व्यवस्था में सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जाए।
11. समारोह स्थल के बाथरूम में एवं उपयुक्त स्थान, अन्य उपयुक्त स्थानों पर हैंडवॉश, साबुन एवं पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
12. समारोह स्थल पर मदिरा, पान, गुटखा, खैनी तथा अन्य तंबाकू उत्पादकों का प्रयोग पूर्णतः वर्जित होगा।
13. समारोह स्थल में गाना – म्यूजिक या ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि का प्रयोग नियमानुसार रात्रि 10:00 बजे तक ही मान्य रहेगा एवं ध्वनि प्रदूषण से संबंधित नियमों का अनुपालन दृढता से किया जाएगा।
14. आयोजक द्वारा समारोह स्थल पर वीडियो रिकॉर्डिंग कराया जाएगा एवं आवश्यकतानुसार मांगे जाने पर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएगा।