रविवार, 14 जून 2020

विधायक मथुरा महतो से मिले सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक संघ के सदस्य, सौंपा ज्ञापन

विधायक मथुरा महतो से मिल सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक संघ के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन


पीरटांड़ / गिरिडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा के टुंडी विधायक सह सरकार के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो से सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक संघ के अध्यक्ष महादेव सेन के नेतृत्व में रविवार को संघ से जुड़े सदस्यों ने मुलाकात कर जंहा उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया वंही उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर उन समस्याओं के त्वरित समाधान कराने की मांग किया।

  संघ के प्रदेश अध्यक्ष महादेव सेन ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर हम लोगों ने टुंडी के विधायक मथुरा महतो से मुलाकात की और अपना मांग पत्र सौंपा। बताया कि विधायक उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। विधायक ने आश्वस्त किया है कि वह सहिया, सहिया साथी एवं बीटीटी की आवाज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने रखेंगे और विधानसभा के अंदर भी उनकी बातों को उठाएंगे।
बताया कि उनकी मांगों में अनुबंध कर्मी की दर्जा, कोविड-19 में कोरोना योद्धा के रूप में पहचान एवं स्पेशल कीट के साथ टीए डीए की मांग, मानदेय में बढ़ोतरी, एनएचएम कर्मी की तरह फैसिलिटी आदि शामिल है।  सेन ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संघ से जुड़े 70 से 80 सदस्य विधायक से मुलाकात किया। मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से महादेव सेन के अलावा रविंद्र कुमार, अनुमिता कुमारी, विनोद दास, काजल देवी, सुरेश साहू, रीना देवी, अनादि जाधव सहित कई लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें