लूटपाट का फरार आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
गिरिडीह /जमुआ : भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूटपाट करनेवाले एक आरोपित पंकज हाजरा उर्फ नकटा को जमुआ थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लताकी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नकटा ने वर्ष 2019 में लताकी मुख्य मार्ग पर भारत भारत फाइनेंस कंपनी कर्मी के साथ लाखों रुपये की लूटपाट की थी। इस सबंध में भुक्तभोगी द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में तीन लोगों को छह माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
नकटा महीनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। लॉकडाउन में आरोपित अपने घर में रहने के लिए आया हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें