रविवार, 14 जून 2020

विश्व रक्तदान दिवस पर डीसी समेत कईं ने किया रक्तदान

विश्व रक्तदान दिवस पर डीसी समेत कईं ने किया रक्तदान 
मौजूद थे विधायक, किया लोगों से रक्तदान करने की अपील

                  वार्ड पार्षद सुमित कुमार 

गिरिडीह : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रविवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रेडक्रास सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

              डीसी राहुल कुमार सिन्हा

     शिविर का उद्घाटन उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा एवं रेड क्रॉस के सचिव राकेश मोदी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

            रेड क्रॉस के सचिव राकेश मोदी 

             इस शिविर में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, रेड क्रॉस के सचिव राकेश मोदी समेत कई लोगों ने रक्तदान किया। कुल बाइस यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

मौके पर  उपायुक्त ने उपस्थित लोगों समेत समस्त जिले वासियों को विश्व रक्तदान दिवस की शुभकामनाएं दी। कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कुछ भी नहीं है। इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ इंसान को हरेक तीन महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे शरीर को कुछ नुकसान नहीं होता है। 48 घण्टे के बाद उनके शरीर मे पुनः रक्त तैयार हो जाती है। 

डीसी ने कहा कि जिले में ऐसे कई महारक्तदाता हैं जो कि 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं और सभी स्वस्थ भी हैं। इसलिए जब भी मौका मिले बढ़चढ़ कर रक्तदान जरूर करें। कहा कि ऐसे बहुत से मरीज हैं जिन्हें रक्त की जरूरत पड़ती है। यह एक ऐसी चीज है जिसे पैसों से नहीं खरीदा जा सकता है। इसीलिए लोग इसमें आगे आए और रक्तदान कर जरूरमंद की सहायता करें।

 मौके पर उपस्थित विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मानवता के कल्याण के लिए रक्तदान सबसे बड़ा कर्तव्य है। कहा कि साल के 365 दिनों को रक्तदान दिवस के रूप में मनाना चाहिए। ताकि  थैलीसीमिया के मरीजों के साथ साथ अन्य जरूरतमन्दों को खून की जरूरत पूरी हो सके।

शिविर में राकेश मोदी, डॉ सीके सिंह, संजय भूडोलिया, मनोज खंडेलवाल, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, संदीप विमल, श्वेता विमल, तमन्ना प्रवीण, गोलडी सरदार, पंकज बरनवाल सहित 22 सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में अन्य लोगों के अलावे रेडक्रोस के उपाध्यक्ष मदन विश्वकर्मा, सचिव राकेश मोदी, उप सभापति डॉ. तारक नाथ देव, सह सचिव संजय कुमार भुदोलिया, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार खेतान, चंदन केडिया, रिंकेश कुमार, रंजीत बरनवाल, निकिता गुप्ता, तमन्ना प्रवीण सहित अन्य सदस्यों के अलावे श्रेय क्लब के रमेश यादव, ब्लड बैंक के टेक्नीशियन रघुनन्दन प्रसाद सहित ब्लड बैंक कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें