रविवार, 14 जून 2020

एक माह के भीतर श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ में हुई तीसरी बार चोरी

एक माह के भीतर श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ में हुई तीसरी बार चोरी 
*भंडार में रखे लगभग तीन लाख रुपये की चोरी की आशंका

पीरटांड़/ गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित श्री धर्ममंगल जैन विधापीठ के मंदिर से पुनः शनिवार की देर रात्री चोरी की घटना घटित हो गयी।  चोरों ने मंदिर से चार गुप्त भंडार, पूजा सामग्री एवं बर्तन की चोरी की है।

 यह यह बता दें कि पिछले 9 जून को भी श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ के मुल मंदिर सहित अन्य मंदिरों से तीन भंडार को तोड़कर लगभग 2,75,000 रुपये की सामग्री की चोरी की गई थी । मंदिर के पुजारी अभय मेहता ने बताया की शनिवार को भगवान का पुजा अर्चना करने के बाद मंदिर का ताला बंद करके अपने अवास मे चले गए थे। रविवार सुबह जब पूजा करने मंदिर मे आए तो देखा की मुल मंदिर का ताला व जंजीर टुट्टा हुवा था। बताया कि हमने तुरंत मधुवन थाना प्रभारी राउतु होनहागा को सुचना दिया। थाना प्रभारी द्वारा मंदिर तलासी लेने के बाद मंदिर मे पुजा करने का आदेश दिया गया। वहीं मां पदमावती मंदिर के अंदर रखा तीन गुप्त भंडार को भी चोर उठाकर ले गया। मंदिर के रंगमंडप मे रखा भंडार को तोड दिया है एवं भंडार मे डाला गया रूपया को ले गया है। मेहता ने बताया की मंदिर के पीछे श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी के तरफ बना चार दिवारी मे सेंधमारी कर एक रास्ता बना दिया था वही पर लोहा के गेट मे लगा ताला को भी तोडा गया है। संस्था के महामंत्री व ट्रस्टी तारा बहन जैन ने बताया की मंदिर मे रखा भंडार से करीब दो से तीन लाख रूपये की चोरी होने का उम्मीद लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार प्रशासन से लिखित एवं मौखिक हमने सुरक्षा की मांग की लेकिन आज तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई अब तक मंदिर में 1 माह के अंदर तीन बार चोरी कर ली गई है। लेकिन प्रशासन के जूं तक नहीं रेंग रही है। प्रशासन अभी अपने कुंभकर्णी निद्रा में सोई पड़ी है। 
इस बाबत पुजारी अभय मेहता ने मधुबन थाने को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।  इधर मधुवन थाना प्रभारी राउतु होनहागा ने बताया की मंदिर से गुप्त भंडार की चोरी की सुचना मिली है। मंदिर मे जाकर छानबीन किया गया है।आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा एवं मामले का अनुसंधान कर कारवाई  कि जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें