मंगलवार, 14 जुलाई 2020

बगोदर पुलिस प्रशासन ने जागरूकता रैली निकाल लोगों से की संक्रमण से बचने की अपील

बगोदर पुलिस प्रशासन ने जागरूकता रैली निकाल लोगों से की संक्रमण से बचने की अपील
 बगोदर/ गिरिडीह  : बगोदर पुलिस द्वारा मंगलवार  को बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली निकाली।   यह रैली पूरे बगोदर बाजार में भ्रमन कर लोगों को भीड़-भाड़ से बचने और बिना जरूरी काम के घर से बाहर नही निकलने की लोगों को सलाह दिया। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाये रखने को कहा।

रैली में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों से  आवश्यक काम पड़ने पर फेस मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की अपील किया। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु  हमेशा अपने हाथों को साबुन से धोये, सैनिटाइज का इस्तेमाल करें और भीड़भाड़ वाले इलाके से बचें। हाट बाजार हो या दुकान यंहा तक कि अपने घर के आसपास भी सोशल डिस्टेंस बनाएं। कम से कम दो फिट की दूरी अवश्य बना कर रखें और खुद को इस संक्रमण से बचाये।

इस जागरूकता रैली बगोदर थाना के सभी जवान व पुलिस पदधिकारी मुख्य रूप से शामिल थे। जिन्होंने लाउडस्पीकर के सहयोग से बचाव के उपाय की जानकारी लोगों तक पहुंचाया।

      

शिक्षा के क्षेत्र में लंगटा बाबा उच्च विद्यालय की गौरवमयी उपलब्धि रही हैं : केदार हाजरा

शिक्षा के क्षेत्र में लंगटा बाबा उच्च विद्यालय की गौरवमयी उपलब्धि रही हैं :  केदार हाजरा


विधायक ने किया लंगटा बाबा उच्च विद्यालय में अतिरिक्त कमरा निर्माण का शिलान्यास


गिरिडीह/ जमुआ :  जमुआ प्रखंड के प्रसिद्ध व्यवसायिक मंडी मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को विधायक केदार हाजरा ने दस अतिरिक्त कमरे निर्माण का शिलान्यास किया।  विद्यालय परिसर में स्थापित लंगटा बाबा की प्रतिमा में समक्ष पूजा अर्चना उपरांत विधायक ने शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि शैक्षनिक क्षेत्र में इस विद्यालय की अलग पहचान और गौरवमयी उपलब्धि रही हैं । शिक्षक विद्यार्थी व अभिभावकों में पारस्परिक माधुर्य संबंध होने व सामुदायिक सहभागिता से ही शिक्षा का सर्वव्यापीकरण संभव है। कहा कि अतिरिक्त कक्ष निर्माण से विद्यार्थियों को अध्ययन कार्य मे सहूलियत होगी।  इसके पूर्व विधायक ने क्षेत्र में शांति, समृद्धि, सद्भाव कायम रहे की कामना से लंगटा बाबा समाधि स्थल खरगडीहा में जाकर मत्था टेका। 
शिलान्यास कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन विकास कमिटी की अध्यक्ष गीता देवी, मुखिया प्रमिला वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार, प्राचार्य मो० ज़ियाउद्दीन, भाजपा जमुआ मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, पंसस रण बहादुर पासवान, नितेश कुमार सिन्हा राजा, सदानंद साव, पंकज साव, अशोक राय, अनंत साव, रूपेश सिंह, नरेश साव, लालमोहन साव, प्रेमसागर, प्रिंस आदि मौजूद थे।

लॉकडाउन अवधि का मासिक शुल्क आधा लेने की घोषणा से अभिभावको में खुशी

लॉकडाउन अवधि का मासिक शुल्क आधा लेने की घोषणा से अभिभावको में खुशी


गिरिडीह :  किरण पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने लॉकडाउन अवधि के तीन महीने के मासिक शुल्क को घटाने का निर्णय लिया है। स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता कर अप्रैल से जून माह की मासिक फीस को आधा करने की घोषणा की है। 

बताया कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश को तीन महीने के लिए लॉकडाउन किया गया। देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ लोगों की आर्थिक स्थिति भी काफी प्रभावित हुई है। स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होने लगी, लेकिन किरण पब्लिक स्कूल ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जो आज भी जारी है। 

स्कूल के चेयरमैन ने उक्त अवधि की मासिक फीस आधी करने की घोषणा की। वहीं निदेशक राजीव रंजन सिंह ने बंद अवधि का बस किराया नहीं लेने की घोषणा की। प्राचार्य राघव भोक्ता ने विद्यालय के चैयरमैन और निर्देशक की तारीफ करते हुए कहा कि प्रबंधन के इस निर्णय से अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी।

बनियाडीह- कबरीबाद मुख्य मार्ग पर वर्षों से टूटे पुल की मरम्मति की जीएम से मांग

बनियाडीह- कबरीबाद मुख्य मार्ग पर वर्षों से टूटे पुल की मरम्मति की जीएम से मांग


गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के बनियाडीह- कबरीबाद मुख्य सड़क स्थित शिव मंदिर के पास का महत्वपूर्ण पुल के कई वर्षों से टूटे रहने के कारण सीसीएल के साथ-साथ आसपास के हजारों लोगों को ट्रांसपोर्टिंग तथा आवाजाही भारी परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए कोल माइंस वर्कर्स यूनियन एवं भाकपा माले ने तत्काल इसका जीर्णोद्धार पुनर्निर्माण करने की मांग  एरिया जीएम से की है।

विदित हो कि पोषक क्षेत्र में आम लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी सीसीएल की है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण पुल का इतने वर्षों तक टूटा रह जाना सीसीएल प्रबंधन की सरासर लापरवाही को बयां करता है। सीसीएल इस इलाके से सिर्फ कोयला निकालने तक ही मतलब रखे और लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी से मुकर जाए, ऐसा हरगिज चलने नहीं दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों की शिकायतों पर मंगलवार को कोल माइंस वर्कर्स यूनियन सह भाकपा माले नेता राजेश कुमार तथा राजेश सिन्हा ने उक्त पुल का दौरा किया तथा इसे सीसीएल की गंभीर लापरवाही बताते हुए जनहित में तत्काल इसकी मरम्मति करने की मांग की।

राष्ट्रीय यादव सेना का प्रखंड कमेटी का हुआ गठन जागेश्वर बने अध्यक्ष और देवनंदन प्रखंड सचिव

राष्ट्रीय यादव सेना का प्रखंड कमेटी का हुआ गठन
जागेश्वर बने अध्यक्ष और देवनंदन प्रखंड सचिव
बैठक में दिया गया कुरीतियों का उन्मूलन व समाज के सशक्तिकरण पर बल

 जमुआ/गिरिडीह  :  राष्ट्रीय यादव सेना की जमुआ प्रखण्ड कमिटी एवं प्रखंड युवा कमेटी का गठन  मंगलवार को सम्पन्न हुआ। प्रखंड के एक होटल में इस बाबत एक बैठक हुआ जिसमे बतौर पर्यवेक्षक बेंगाबाद और डुमरी प्रखंड प्रभारी अमित यादव और मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, जिला महामंत्री दीपक यादव और युवा जिलाध्यक्ष डब्लू यादव मौजूद थे।  

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से जागेश्वर यादव को राष्ट्रीय यादव सेना का प्रखंड अध्यक्ष और देवनंदन यादव को सचिव मंनोनित किया गया। उमेश यादव को संरक्षक, ललन यादव, बिरेन्द्र यादव को उपाध्यक्ष, संजय यादव उर्फ़ मुन्नी को मीडिया प्रभारी तथा संजय यादव, भगीरथ यादव को प्रखण्ड कमिटि सदस्य चुना गया। 
वहीं निरंजन यादव को राष्ट्रीय यादव युवा सेना का प्रखण्ड अध्यक्ष मंनोनित किया गया तो संतोष यादव को राष्ट्रीय यादव युवा सेना प्रखण्ड महामंत्री बनाया गया। जबकि मुकेश यादव को सचिव,  पुरन यादव, सुधीर यादव को उपाध्यक्ष, पंकज यादव और सुनील यादव को मीडिया प्रभारी मंनोनित किया गया। 

बैठक की अध्यक्षता पिंटू यादव व संचालन जीत यादव ने किया। बैठक में मोहित यादव, अक्षय यादव, सौरभ यादव ,विकास कुमार यादव जमुआ प्रखण्ड प्रभारी जीत यादव, विकास यादव, किशोरी यादव, पिंटु यादव समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

जलशक्ति अभियान को गति देने के लिए बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक

जलशक्ति अभियान को गति देने के लिए बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक
 जमुआ/ गिरिडीह  :  मंगलवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में जल शक्ति अभियान में गति लाने हेतु प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनिये अभियंता तथा रोजगार सेवकों के साथ दो पाली में बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ।

बैठक में लंबित प्रधानमंत्री आवास को 15 अगस्त तक पूर्ण करने एवं आवास प्लस के लाभुकों का शत प्रतिशत आधार इंट्री करवाने की बात कही गई। साथ ही आवास में एससी एसटी ओबीसी एवं मायनॉरिटी के छूठे हुवे लाभुकों का अभिलेख आज ही जमा करने का निर्देश दिया। बीडीओ कर्मकार ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत बड़ी संख्या में पंचायतों में आम बागवानी, टीसीबी, मेढ़बंदी, सोखता गड्ढा, वाटर हार्वेस्टिंग, बर्मी आदि योजनाओं को संचालित कर प्रति ग्राम दस दस योजनाओं को नित्य संचालित रखना है। प्रत्येक पंचायत में कम से कम ढाई सौ मजदूरों को रोजगार देने की बात।  कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत सोखता गड्ढा, बर्मी,वाटर हार्वेस्टिंग आदि योजना मनरेगा एवं चौदहवीं वित्त से कन्वर्जन कर बनाया जाएगा उक्त योजनाओ में लेबर मनरेगा से तथा मैट्रीयल चौदहवीं वित्त से व्यय किया जाना है।

 बीडीओ ने उपस्थिति मुखिया एवं अन्य से अनुरोध करते हुवे वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निजात पाने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने, नियमित मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग करने भीड़ भाड़ वाले जगह से परहेज करने अपने अगल बगल में साफ सफाई का  ख्याल रखने आदि की बात कही।

मौके पर मुखिया रमेश कुशवाहा,महेन्दर यादव,चिना खान,शबाना आज़मी,विवेकानंद कुशवाहा,जलाल उद्दीन,सहित दर्जनों मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे,वहीं बीपीओ हीरो महतो,संतोष कुमार,सहायक अभियंता सुभाष कुमार, कनिय अभियंता हिमांशु शेखर, शशांक सौरव, खुर्शीद अंसारी, नरेश दास, सोनू कुमार,रोजगार सेवक सुरेश वर्मा, याकूब अंसारी,नेहाल अहमद,शाहनवाज अख्तर सहित सभी पंचायत सचिव रोजगार सेवक उपस्थित थे।

      

क्वारंटाइन सेंटर में 19 वर्षीय युवक को एक बच्चे की मां दे बैठी दिल, मामला थाने में

क्वारंटाइन सेंटर में 19 वर्षीय युवक को एक बच्चे की मां दिल दे बैठी
बोकारो : क्वारंटाइन सेंटर में एक 19 वर्षीय युवक को एक बच्चे की मां दिल दे बैठी। इस बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया और अंत मे मामला थाना पहुंच गया। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है। लेकिन पुलिस के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है। युवक तो उस एक बच्चे की मां से शादी करने को राजी है लेकिन उसका परिवार नही मान रहा। वंही युवती का उसके पति के साथ न तो तलाक हुआ है और न फरकती। इसलिये यह गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझ गई है।

यह दिलचस्प मामला बोकारो जिले के फुसरो स्थित बेरमो थाना के सामने स्थित बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन में बने क्वारंटाइन सेंटर से शुरू हुआ है। जंहा एक बच्चे की मां अपना दिल एक 19 वर्षीय युवक को दे बैठी। कोरेण्टाइन पूरा होने के बाद दोनों अपने अपने घर चले गए। लेकिन घर जाने के बाद महिला का अपने पति से विवाद हो गया। अब ऐसे में महिला न इधर की रही और न उधर की। महिला बेरमो महिला थाना पहुंची और युवक से शादी करने की मांग रखी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात से उक्त महिला अपने पति संग अपने घर बेरमो (फुसरो) स्थित गांधीनगर ओपी क्षेत्र के जरीडीह बाजार पहुंची।  फुसरो में बीते 19 जून को उक्त पति पत्नी को क्वारंटाइन कर लिए गया। वहीं बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो शांतिनगर निवासी एक युवक मुंबई से लौटा था, जिसे बीते 18 जून को उसी क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन कर लिया गया था। 

 क्वारंटाइन सेंटर में साथ साथ समय गुजारने का परिणाम यह हुआ कि उक्त महिला और उस युवक के बीच प्यार हो गया। दोनों ने आपस मे नंबर आदान-प्रदान किया। फिर दोनों के बीच मोबाइल से बातचीत भी शुरू हो गयी।  बाद में दोनों के बीच की दूरी मीट गयी और दोनों दिन दुनिया से बेखबर ही काफी निकट पहुंच गये। 

 क्वारंटाइन सेंटर से विदाई के बाद युवक अपने घर व महिला अपने पति संग अपने घर चली गई। लेकिन युवक से प्यार को लेकर महिला व उसके पति के बीच उठी विवाद की चिंगारी घर जाकर और अधिक धधक गयी। पति पत्नी के बीच विवाद विकराल रूप धारण कर लिया। अंततः महिला बेरमो थाना जा पहुंची व उस युवक से शादी की बात रखी। युवक भी महिला से शादी को राजी है लेकिन उसके घर वाले राजी नहीं हैं। बेरमो महिला थाना पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है। कोरोना काल में घटित हुई यह अजबी गरीब घटना पुलिस के सिरदर्द बन गयी है।