जलशक्ति अभियान को गति देने के लिए बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक
जमुआ/ गिरिडीह : मंगलवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में जल शक्ति अभियान में गति लाने हेतु प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनिये अभियंता तथा रोजगार सेवकों के साथ दो पाली में बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में लंबित प्रधानमंत्री आवास को 15 अगस्त तक पूर्ण करने एवं आवास प्लस के लाभुकों का शत प्रतिशत आधार इंट्री करवाने की बात कही गई। साथ ही आवास में एससी एसटी ओबीसी एवं मायनॉरिटी के छूठे हुवे लाभुकों का अभिलेख आज ही जमा करने का निर्देश दिया। बीडीओ कर्मकार ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत बड़ी संख्या में पंचायतों में आम बागवानी, टीसीबी, मेढ़बंदी, सोखता गड्ढा, वाटर हार्वेस्टिंग, बर्मी आदि योजनाओं को संचालित कर प्रति ग्राम दस दस योजनाओं को नित्य संचालित रखना है। प्रत्येक पंचायत में कम से कम ढाई सौ मजदूरों को रोजगार देने की बात। कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत सोखता गड्ढा, बर्मी,वाटर हार्वेस्टिंग आदि योजना मनरेगा एवं चौदहवीं वित्त से कन्वर्जन कर बनाया जाएगा उक्त योजनाओ में लेबर मनरेगा से तथा मैट्रीयल चौदहवीं वित्त से व्यय किया जाना है।
बीडीओ ने उपस्थिति मुखिया एवं अन्य से अनुरोध करते हुवे वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निजात पाने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने, नियमित मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग करने भीड़ भाड़ वाले जगह से परहेज करने अपने अगल बगल में साफ सफाई का ख्याल रखने आदि की बात कही।
मौके पर मुखिया रमेश कुशवाहा,महेन्दर यादव,चिना खान,शबाना आज़मी,विवेकानंद कुशवाहा,जलाल उद्दीन,सहित दर्जनों मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे,वहीं बीपीओ हीरो महतो,संतोष कुमार,सहायक अभियंता सुभाष कुमार, कनिय अभियंता हिमांशु शेखर, शशांक सौरव, खुर्शीद अंसारी, नरेश दास, सोनू कुमार,रोजगार सेवक सुरेश वर्मा, याकूब अंसारी,नेहाल अहमद,शाहनवाज अख्तर सहित सभी पंचायत सचिव रोजगार सेवक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें