मंगलवार, 30 जून 2020

बैंकिंग नियमों में कई तरह के बदलाव होंगे 1 जुलाई से

बैंकिंग नियमों में कई तरह के बदलाव होंगे 1 जुलाई से 


बैंक बचत खाते में मिलने वाले ब्याज में होगी कमी 

नई दिल्लीः देश में आगामी 1 जुलाई से बैंकिंग नियमों में कई तरह के बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलाव से आपकी जिंदगी पर काफी असर पड़ने की संभावना है. ये बदलाव बैंकों में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज से लेकर के एटीएम से निकासी और मिनिमम बैलेंस से जुड़े हुए हैं.

एटीएम ट्रांजेक्शन पर नहीं मिलेगी छूट :

बुधवार से सभी बैंकों के खाताधारकों को एटीएम से कैश ट्रांजेक्शन करने पर किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी. पहले की तरह हर महीने केवल मेट्रो शहरों में आठ और नॉन मेट्रो शहरों में 10 ट्रांजेक्शन ही लोग कर सकेंगे. कोरोना वायरस के चलते पहले लोगों को एटीएम से असिमित निकासी की सुविधा दी गई थी.

फिर से खाते में रखना होगा मिनिमम बैलेंस :

सरकार ने फिलहाल 30 जून तक बचत खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की सुविधा दी थी. हालांकि अब ये सुविधा भी मिलनी बंद हो जाएगी. ऐसे में खाताधारकों को अपने बैंकों के नियमों के हिसाब से हर माह बचत खाते में मिनिमम बैलेंस रखना होगा. मिनिमम मंथली बैलेंस मेंटेन रखने की जरूरत को लॉकडाउन के दौरान खत्म कर दिया था. मेट्रो सिटी, शहरी और ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग मिनिमम बैलेंस का चार्ज लगता है.

मिलेगा कम ब्याज :

सबसे बड़ी मार ग्राहकों के खाते पर मिलने वाले ब्याज पर पड़ी है. ज्यादातर बैंक बचत खाते में मिलने वाले ब्याज में कमी कर देंगे. जहां पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों को मिलने वाले ब्याज में 0.50 फीसदी की कमी की जाएगी, वहीं अन्य सरकारी बैंकों में भी अधिकतम 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.

खाता होगा फ्रीज :

इसके साथ ही 1 जुलाई से कई बैंकों में डॉक्यूमेंट जमा नहीं कराने पर लोगों के खाते फ्रीज हो जाएंगे. बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ ही विजया बैंक और देना बैंक में भी ये नियम लागू हो गया है. गौरतलब है कि विजया और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हो चुका है.

बिहार के 5 जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

बिहार के 5 जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत,  मुख्यमंत्री ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना 
मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

 पटना, 30 जून 2020: वज्रपात से सारण में 5, पटना में 2, नवादा में 2 लखीसराय में 1 और जमुई में 1 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।  

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

कोरोना को मात दे स्वस्थ्य हुये जिले के 14 मरीज

कोरोना को मात दे स्वस्थ्य हुये जिले के 14 मरीज
गिरिडीह : गिरिडीह के बदडीहा स्थित कोरोना अस्पताल में इलाजरत जिले के  विभिन्न प्रखंडों के 14 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए है। इन सबों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

मंगलवार को सभी 14 स्वस्थ हुए मरीजों को बदडीहा स्थित ए.एन.एम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड से जिला प्रशासन द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट एवं फूल बरसा कर विदा किया गया।

स्वस्थ्य हुए मरीजों में देवरी प्रखंड के 5 , गिरिडीह सदर प्रखंड के 5, गांडेय प्रखंड के 2 तथा धनवार व गावां प्रखंड के एक एक मरीज शामिल हैं।

 उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिला प्रशासन, चिकित्सा कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी की कड़ी मेहनत के बदौलत मरीजों के स्वस्थ होने की बाते कही। उन्होंने जिले में कार्यरत सभी चिकित्सा कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों, सहिया, सहायिका तथा जिला प्रशासन की टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

 

विनोद यादव की फ़िल्म "गुंडा" को मिले 11 मिलियन व्यूज, जताया दर्शकों के प्रति आभार

विनोद यादव की फ़िल्म ' गुंडा ' को मिले 11 मिलियन व्यूज, जताया दर्शकों के प्रति आभार 
                                               

मुंबई : भोजपुरी सिनेमा के युवा अभिनेता विनोद यादव की डेब्यू फ़िल्म ' गुंडा' थेटर्स में धूम मचाने के बाद अब यु ट्यूब पर भी धमाल मचा रही। फ़िल्म ने अब तक 1 करोड़ से ज़्यादा दशकों के प्यार हासिल किया है । सिर्फ 5 महीने में गुंडा को 11 मिलियन से अधिक बार देखा गया है ।

 पिछले साल रिलीज हुई गुंडा एक ऐसे लड़के की कहानी है जो न चाहते हुए भी हालात का शिकार बनकर गुनाह की दुनिया मे कूद पड़ता है । फ़िल्म गुंडा में मूल रूप से संतकबीर नगर के रहने वाले अभिनेता विनोद यादव बतौर हीरो लांच हुए थे। 

फ़िल्म में अंजना सिंह, गुंजन पंत, अयाज़ खान जैसे भोजपुरिया दिग्गज भी अहम किरदार में थे । फिलहाल गुंडा को मिली कामयाबी से खुश एक्टर विनोद यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से तमाम फैन्स के शुक्रिया अदा किया है।

विनोद ने कहा कि वो दर्शको के आशीर्वाद के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे। वही अभिनेता ने ये भी कहा कि बहुत जल्द उनकी कुछ और फिल्मों  की शूटिंग शुरू होंने वाली ह । जिसके बारे मे पूरी जानकरी जल्दी ही।दी जाएगी। वैसे आपको बता दें कि गुंडा की रिलीज के बाद युवा अभिनेता विनोद यादव कई वीडियो एल्बम में भी नज़र आये । कुछ खास गानों को उन्होंने अपनी आवाज़ भी दी। फिलहाल इस युवा कलाकार को एक बार फ़िर बड़े पर्दे पर देखने का इंतज़ार उनके तमाम फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे है

भाकपा माले ने मनाया हूल दिवस, शहीदों को याद कर लिया संघर्ष का संकल्प

भाकपा माले ने मनाया हूल दिवस, शहीदों को याद कर  लिया संघर्ष का संकल्प
गिरिडीह : 166 वें हूल दिवस पर भाकपा माले की ओर से जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर अमर शहीद सिदो-कानो के संघर्षों को याद करते हुए  मोदी शासन में जन अधिकारों को लेकर सवाल करने तथा झारखंड में जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया।

  सदर प्रखंड के शादी गवारो गांव में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा समेत कई लोगों ने भाग लिया। अमर शहीद सिदो-कानो, चांद-भैरव, फूलो-झानो के अमर बलिदानों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके संघर्षों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कहा कि सिदो-कानो अंग्रेजी शासन द्वारा किए जा रहे लूट और ढाए जा रहे हैं बेइंतहा जुल्म और शोषण के खिलाफ लड़े थे। मौजूदा शासन एक बार फिर देश की जनता पर कंपनी राज थोप रहा है। जल, जंगल, जमीन सब कंपनियों के हवाले किए जा रहे हैं। इससे दबे कुचले दलित-आदिवासियों एवं गरीबों का जीवन लगातार संकट में पड़ रहा है।

कार्यक्रम के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने कोयला खदानो की निलामी वापस लेने, खानों-खदानों एवं सरकारी प्रतिष्ठानों में झारखंडियों को रोजगार देने, सबों को भोजन-स्वास्थ्य-शिक्षा का अधिकार देने की मांग की। 

मौके पर लोगन सोरेन, देवीलाल हेम्ब्रम, सोमरा मुर्मू, मंगल मुर्मू, राजू हेम्ब्रम, राहुल रजक, रवि सिंह, दुर्गा चरण साव, अल्बर्ट मुर्मू, गिरधारी मंडल, अबिन्द्र मुर्मू, संजय मंडल, युगल मुर्मू, पूरन मुर्मू, मुन्ना हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डारेक्टर को सांसद प्रतिनिधि ने लिखा पत्र

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डारेक्टर को सांसद प्रतिनिधि ने लिखा पत्र
किया जर्जर पथ के मरम्मति की मांग

बगोदर/गिरिडीह : बगोदर क्षेत्र में जी टी रोड में गड्ढे  को मरम्मत करने को लेकर बगोदर सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डारेक्टर को पत्र लिख कर जीटी रोड मरम्मत करने का मांग किया है।

पत्र में लिखा है कि टॉल रोड होने के बाद भी बगोदर में सड़क की मरम्मत न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लाखो करोडो की टोल वसूली होती है। यहाँ की टोल प्लाजा मे सुविधा के नाम पर सिर्फ खाना पुर्ति हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।पत्र की प्रतिलिपि कोडरमा सांसद व दिलीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को भी दिया है।

विदित हो की बगोदर क्षेत्र में जी टी रोड की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है। बगोदर बाजार समेत बगोदर क्षेत्र में जगह जगह पर बड़ा बड़ा गड्ढ़ा हो गया है। जिससे वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटनाग्रस्त होने का डर बना रहता है। दो पहिया चालक कई बार इन गढ्ढों के वजह से गिरकर जख्मी हो चुके है।  बारिश के वजह से गढ्ढों में पानी भरा रहता है, लोगो को पता नही चलने से दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। कई बार इन गढ्ढों को बचाने में दुर्घटना घटी है। 

पीरटांड़ पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों पर कसी नकेल


पीरटांड़ पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों पर कसी नकेल 

पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद के नेतृत्व में पीछले तीन दिनों से अवैध बालू माफियाओं पर नकेल कस दिया है । प्रत्येक दिन अवैध बालू लदे गाड़ियों को जप्त कर कारवाई की जा रही है । मंगलवार को भी पीरटांड़ पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ कर जब्त कर थाने ले आयी  है।

बताते चले कि  बराकर नदी में  अवैध रूप से बालू घाट से बालू का उठाव किया जा रहा है।बताया जाता है कि पिछले कई माह से बालू का कारोबार अवैध रूप से पीरटांड़ में चल रहा था।पीरटांड़ का बालू विभिन्न घाटों से उठाते हुए तोपचांची तथा राजगंज तक जाता है।इसकी सूचना पीरटांड़ पुलिस को मिल रही थी। सूचना के आधार पर पीरटांड़ पुलिस तीन दिनो से लगातार  बालू उठाव पर कार्रवाई की है।जहाँ अब तक लगभग आधा दर्जन अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ा जा चुका है।

पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने बताया कि अवैध बालू उठाव पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।वहीँ बालू तस्करी करने वालो पर काफी असर देखा जा रहा है।।इधर फ़िलहाल अवैध बालू लदे वाहनों को सड़कों पर नहीं देखा जा रहा 
है।

झामुमो कार्यकर्ताओं ने दी हुल दिवस पर सिद्धू- कान्हू और चांद-भैरव को श्रद्धांजलि

झामुमो कार्यकर्ताओं ने दी हुल दिवस पर सिद्धू- कान्हू और चांद-भैरव को श्रद्धांजलि


गिरिडीह :  हुल दिवस के मौके पर मंगलवार गिरिडीह बस पड़ाव स्थित झामुमो जिला कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर झामुमो कार्यकर्ताओं ने संथाल आंदोलन के  अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।  जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता एवं जिला सचिव महालाल सोरेन के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गांडेय विधायक डॉ० सरफराज अहमद उपस्थित थे। 


कार्यक्रम के दौरान वीर शहीद सिद्धू कान्हू के तस्वीर पर माल्यर्पण एवं पुष्प अर्पित कर गांडेय विधायक डॉ अहमद ने कहा कि संथाल आंदोलन के इन वीर शहीदों की शौर्य गाथा कभी भुलाया नही जा सकता। कहा कि सिध्हो-कान्हू, फूलो-झानू और चांद-भैरव ने भारत मे सर्वप्रथम आज़ादी की लड़ाई की शुरुआत की और यही लड़ाई भारत की आज़ादी की नींव बनी। 


हुल दिवस के मौके पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा मे झामुमो की महिला नेत्री प्रमिला मेहरा के अलावे अजित कुमार पप्पू, इरशाद अहमद वारिस, शहनवाज अंसारी, दिलीप मंडल,  महावीर मुर्मू, गौरव कुमार, अभय कुमार सिंह, दिलीप रजक, रणधीर वर्मा, विकी रजवार, पवन सिंह, राकेश रंजन, निरंजन महतो, मिथिलेश महतो, एम० एन० सिंह, भैरो वर्मा, रवि वर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिन्होंने अमर शहीदों की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

सरिया स्टेडियम में भाकपा माले ने मनाया हुल दिवस

सरिया स्टेडियम में भाकपा माले ने मनाया हुल दिवस


गिरीडीह/ सरिया : सरिया स्टेडियम में भाकपा माले ने हुल दिवस पर हुल क्रान्ति को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सर्वप्रथम दो मिनट का मौन धारण कर हुल क्रान्ति के वीर शहीदो को श्रधांजलि दी।

इस दौरान भाकपा माले के प्रखंड सचिव ने कहा कि हुल क्रान्ति जल-जंगल-जमीन को बचाने के लिए संताल हूल भारत से अंग्रेजों और जमींदारों के खिलाफ के लिए प्रथम जनक्रांति थी।

झारखण्ड के इतिहास में अब तक जितने भी संघर्ष हुए हैं, उनका एक प्रधान पहलू अदिवासियो मूल निवासियों के पहचान बचाना रहा है. जो जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए वीर शहीद शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो व अन्य बीस हजार से अधिक वीर शहीदो ने अपने प्राणों की आहुति दी। आज मोदी सरकार कोल खदानों की नीलामी का फैसला कर झारखंडियो के जमीन और खनिज संपदा को लूटकर पूंजीपतियों के हाथों में सौपने की तैयारी कर रही है।

आज हुल दिवस के मौके पर एकबार फिर अपने जल-जंगल-जमीन और अस्तित्व को बचाए रखने के लिए हुल क्रांति की तरह मोदी सरकार के खिलाफ मजबूत आंदोलन कर सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है।  मौके पर अभय कुमार साहू,जिम्मी चौरसिया, कुश कुशवाहा,अमन पांडेय,अरुण दास, आजाद मण्डल, सौरभ सामन्तो, शुभम मिश्रा, अशोक प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

घर से बेघर हुआ गणेश गुप्ता का परिवार, लिया पंचायत भवन में आश्रय

घर से बेघर हुआ गणेश गुप्ता का परिवार, लिया पंचायत भवन में आश्रय

ना घर हैं ना जमीन जीटी रोड चौड़ीकरण में तोड दिया गया मकान


[रिपोर्ट : अशोक कुमार की]

बगोदर/गिरिडीह :  एक और सरकार कच्चे मकान में रह रहे गरीबों को आवास दे रही है वही दूसरी ओर कोलकाता से दिल्ली जीटी रोड चौड़ीकरण के दौरान बगोदर प्रखंड के औरा पंचायत निवासी एक परिवार को घर से बेघर कर दिया गया। 

उस गरीब परिवार के पास अब ना घर है ना घर बनाने के लिए कोई जमीन। चार दिनों से पूरा परिवार दूसरे के टूटे हुए मकान पर खुले में रहने के लिए विवश था। अंत में पंचायत भवन में अस्थाई रुप से पूरा परिवार आश्रय ले लिया हैं।

जानकारी के मुताबिक औरा निवासी गणेश गुप्ता बगोदर के एक  होटल में मजदूरी कर सात परिवार का भरण पोषण करता है।  गणेश की पत्नी मीना देवी दिव्यांग हैं और पिछले कई वर्षों से बीमार भी। 

पीड़ित गणेश की पुत्री राखी ने बताया कि  उसके परिवार के पास अब रहने का कोई जगह नहीं है ना जमीन है ना पैसा है। एक छोटे से मकान में रह कर  हम सात परिवार किसी तरह गुजरा कर रहे थे। बताया कि जब उनका मकान तोड़ा जा रहा था तब पूरा परिवार एनएचएआई के अधिकारियों के साथ स्थानीय पदाधिकारीयों से बहुत रिक्वेस्ट किया मकान नहीं तोडने का। लेकिन मकान तोड़ दिया गया अब सिर छुपाने की भी जगह नही है।  पूरा परिवार बेघर हो गया हैं। 

बताया कि पंचायत के मुखिया महेश महतो को जब यह पता चला कि हमारे परिवार के रहने के लिए कोई ठौर ठिकाना नहीं है। उन्होंने तत्कालीन तौर पर पंचायत भवन में रहने की व्यवस्था कर दिया हैं। बताया कि सड़क हेतु घर टूटा लेकिन अब तक मुआवजा की राशि भी नसीब नही हुआ हैं। पीड़ित परिवार के लोगों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है।

पीरटांड़ के कई क्षेत्रों में मनाया गया हूल दिवस

पीरटांड़ के कई क्षेत्रों में मनाया गया हूल दिवस 
पीरटांड़/ गिरिडीह :   पीरटांड़ प्रखंड के कई क्षेत्रों में खासकर पारसनाथ की तराई वाले क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आदिवासी समुदाय की ओर से बड़े ही धूमधाम के साथ हूल दिवस मनाया गया । 

 बगदाहा के मैदान में 165 वां हूल दिवस समारोह का आयोजन वीर सिद्धू कान्हु हूल महासमिति पीरटांड़ द्वारा आयोजित की गई ।  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय एवं अन्य समुदाय के लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर लोग शहिद सिद्धु कान्हु के चरणों में अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।  

इस अवसर पर वक्ताओं ने जल जंगल जमीन के रक्षा के लिए अपने आप को सर्वश्रेष्ठ और कर देने का आह्वान किया वहीं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना की गई कहा कि जिस दमनकारी नीति पर ब्रिटिश शासन चल रहे थे उसी दमनकारी नीति पर आज केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार चल रही है । कहा कि जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए वीर सिद्धू कान्हू के संग्रामी पथ पर आगे बढ़ना होगा ।