मंगलवार, 30 जून 2020

सरिया स्टेडियम में भाकपा माले ने मनाया हुल दिवस

सरिया स्टेडियम में भाकपा माले ने मनाया हुल दिवस


गिरीडीह/ सरिया : सरिया स्टेडियम में भाकपा माले ने हुल दिवस पर हुल क्रान्ति को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सर्वप्रथम दो मिनट का मौन धारण कर हुल क्रान्ति के वीर शहीदो को श्रधांजलि दी।

इस दौरान भाकपा माले के प्रखंड सचिव ने कहा कि हुल क्रान्ति जल-जंगल-जमीन को बचाने के लिए संताल हूल भारत से अंग्रेजों और जमींदारों के खिलाफ के लिए प्रथम जनक्रांति थी।

झारखण्ड के इतिहास में अब तक जितने भी संघर्ष हुए हैं, उनका एक प्रधान पहलू अदिवासियो मूल निवासियों के पहचान बचाना रहा है. जो जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए वीर शहीद शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो व अन्य बीस हजार से अधिक वीर शहीदो ने अपने प्राणों की आहुति दी। आज मोदी सरकार कोल खदानों की नीलामी का फैसला कर झारखंडियो के जमीन और खनिज संपदा को लूटकर पूंजीपतियों के हाथों में सौपने की तैयारी कर रही है।

आज हुल दिवस के मौके पर एकबार फिर अपने जल-जंगल-जमीन और अस्तित्व को बचाए रखने के लिए हुल क्रांति की तरह मोदी सरकार के खिलाफ मजबूत आंदोलन कर सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है।  मौके पर अभय कुमार साहू,जिम्मी चौरसिया, कुश कुशवाहा,अमन पांडेय,अरुण दास, आजाद मण्डल, सौरभ सामन्तो, शुभम मिश्रा, अशोक प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें