एनएचएआई के प्रोजेक्ट डारेक्टर को सांसद प्रतिनिधि ने लिखा पत्र
किया जर्जर पथ के मरम्मति की मांग
बगोदर/गिरिडीह : बगोदर क्षेत्र में जी टी रोड में गड्ढे को मरम्मत करने को लेकर बगोदर सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डारेक्टर को पत्र लिख कर जीटी रोड मरम्मत करने का मांग किया है।
पत्र में लिखा है कि टॉल रोड होने के बाद भी बगोदर में सड़क की मरम्मत न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लाखो करोडो की टोल वसूली होती है। यहाँ की टोल प्लाजा मे सुविधा के नाम पर सिर्फ खाना पुर्ति हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।पत्र की प्रतिलिपि कोडरमा सांसद व दिलीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को भी दिया है।
विदित हो की बगोदर क्षेत्र में जी टी रोड की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है। बगोदर बाजार समेत बगोदर क्षेत्र में जगह जगह पर बड़ा बड़ा गड्ढ़ा हो गया है। जिससे वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटनाग्रस्त होने का डर बना रहता है। दो पहिया चालक कई बार इन गढ्ढों के वजह से गिरकर जख्मी हो चुके है। बारिश के वजह से गढ्ढों में पानी भरा रहता है, लोगो को पता नही चलने से दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। कई बार इन गढ्ढों को बचाने में दुर्घटना घटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें