समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
गुरुवार, 18 जून 2020
पूर्व सांसद ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, किया जूता व कपड़ा दुकान खुलवाने की मांग

चाईनीज उत्पादों को जलाकर बहिष्कार करने का लिया संकल्प

जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह की सफलता हेतु भवनपूर में बैठक का हुआ आयोजन

एसडीपीओ ने किया पीपराटांड गांव का दौरा

बगोदर पहुंचा छठी जेपीएससी के विरोध मे छात्रो का उलगुलान पदयात्रा

जन स्वास्थ्य सर्वे जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा किया गया रवाना

कोयला मजदूर यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर आहूत हड़ताल की तैयारी में जुटा यूनियन
कोयला मजदूर यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर आहूत हड़ताल की तैयारी में जुटा यूनियन
सौपा सीसीएल जीएम को नोटिस
5 सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल यूनियनों की 2, 3, 4 जुलाई को प्रस्तावित है हड़ताल
गिरिडीह : कॉमर्शियल माइनिंग, कोल सेक्टर में निजीकरण एवं एफडीआई, सीआईएल के विखंडीकरण आदि के खिलाफ तथा कोयला क्षेत्र के संगठित- असंगठित मजदूरों के विभिन्न सवालों पर कोयला मजदूर यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर प्रस्तावित 2, 3, 4 जुलाई के हड़ताल की तैयारी शुरू कर दी गई है।
आज इसकी नोटिस गिरिडीह सीसीएल एरिया के जीएम को दे दी गई। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, भारतीय मजदूर संघ, यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन, सीएमयू, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन तथा कोल माइंस वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने 5 सूत्री मांग पत्र लिखकर संयुक्त हस्ताक्षर के साथ एक नोटिस जीएम की अनुपस्थिति में गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी को समर्पित की।
इस दौरान यूनियन नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से मजदूरों के विरुद्ध उतर चुकी है, ऐसे में मजदूर वर्ग को भी निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी। कहा कि कोयला क्षेत्र को निजी कंपनियों के हाथों बेचने के लिए नीलामी शुरू कर दी गई है। इस सेक्टर में 100% एफडीआई की जा रही है। कोयला क्षेत्र के संगठित मजदूरों के हक मारे जा रहे हैं। इस क्षेत्र से जुड़े असंगठित मजदूरों के भी रोजगार और सामाजिक सुरक्षा की भी कोई गारंटी नहीं बची है।
मौके पर आरसीएमएस के एन. पी. सिंह बुल्लू, बीएमएस के प्रमोद सिंह, यूसीडब्ल्यूयु के देवशंकर मिश्र, सीएमयू के शिवाजी सिंह एवं अमित यादव, झकोमयू के तेजलाल मंडल, तथा सीएमडब्ल्यूयु के राजेश कुमार यादव तथा राजेश सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।

घाटे से उबारने के लिए होगी अनावश्यक खर्चों में कटौती : सीसीएल महाप्रबंधक
घाटे से उबारने के लिए होगी अनावश्यक खर्चों में कटौती : सीसीएल महाप्रबंधक
गिरिडीह: गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने कहा कि 160 करोड़ घाटे पर चल रही कोलियरी को उबारने के लिए अनावश्यक खर्चों में कटौती की जाएगी। महाप्रबंधक ने सीसीएल के सर्किट हाउस में एरिया सेफ्टी कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कही।
उन्होंने कहा कि कोबिड 19 के कारण उक्त कमेटी की बैठक नियमित रूप से नहीं हो पा रही थी। अब बैठक को सुचारू रूप से आयोजित किया जाएगा। ताकि माइंस का संचालन बेहतर तरीके से होता रहे और कोयला उत्पादन में तेजी लाया जा सका।
श्री अग्रवाल ने कहा कि गिरिडीह कोलियरी को घाटे से उबारने के लिए सबों को संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा। इस कोलियरी के हित में सबको अपना योगदान देने की जरूरत है। बैठक में परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, माइंस मैनेजर जीएस मीणा, अनिल कुमार पासवान, वरीय कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार, वर्कशॉप इंचार्ज नवीन कुमार सिंह, राजबर्धन कुमार आदि उपस्थित थे।
इससे पूर्व श्री अग्रवाल ने गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने कोलियरी से जुड़े समस्याओं से डीसी को अवगत कराया। कोयला के अवैध उत्खनन एवं अतिक्रमण की समस्या की भी जानकारी दी गई। डीसी ने इसको लेकर उचित आश्वासन दिया है।

पुण्यतिथि पर याद की गयी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, पुष्प अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि

केंद्र प्रायोजित गरीब कल्याण योजना से लोगों को बड़ी राहत

कोडरमा के सतगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
