घाटे से उबारने के लिए होगी अनावश्यक खर्चों में कटौती : सीसीएल महाप्रबंधक
गिरिडीह: गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने कहा कि 160 करोड़ घाटे पर चल रही कोलियरी को उबारने के लिए अनावश्यक खर्चों में कटौती की जाएगी। महाप्रबंधक ने सीसीएल के सर्किट हाउस में एरिया सेफ्टी कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कही।
उन्होंने कहा कि कोबिड 19 के कारण उक्त कमेटी की बैठक नियमित रूप से नहीं हो पा रही थी। अब बैठक को सुचारू रूप से आयोजित किया जाएगा। ताकि माइंस का संचालन बेहतर तरीके से होता रहे और कोयला उत्पादन में तेजी लाया जा सका।
श्री अग्रवाल ने कहा कि गिरिडीह कोलियरी को घाटे से उबारने के लिए सबों को संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा। इस कोलियरी के हित में सबको अपना योगदान देने की जरूरत है। बैठक में परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, माइंस मैनेजर जीएस मीणा, अनिल कुमार पासवान, वरीय कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार, वर्कशॉप इंचार्ज नवीन कुमार सिंह, राजबर्धन कुमार आदि उपस्थित थे।
इससे पूर्व श्री अग्रवाल ने गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने कोलियरी से जुड़े समस्याओं से डीसी को अवगत कराया। कोयला के अवैध उत्खनन एवं अतिक्रमण की समस्या की भी जानकारी दी गई। डीसी ने इसको लेकर उचित आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें