चाईनीज उत्पादों को जलाकर बहिष्कार करने का लिया संकल्प
गिरिड़ीह/ जमुआ : पूर्वी लद्दाख में स्थित गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की चीनी सैनिकों से झड़प में भारत के 20 जवान की शहादत को लेकर युवा शक्ति फ़ाउन्डेशन सह युवा युनियन की और से गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विधालय हारोडीह में दो मिनट का मोन धारण कर शहीदों की आत्मा शांति की ईश्वर से प्रार्थना की।
चाइनीज मोबाइल को जलाया: चीन के प्रति युनियन के सदस्यों में काफी गुस्सा दिखा चाइना की बनी मोबाइल, एलईडी लाईट, डीपी इमरजेन्सी लाईट को आग में जलाकर चीनी सामानों को वहिष्कार करने की अपील की । चाइनीज सामानों का वहिष्कार करो, इन्डियन फोर्स जिन्दाबाद आदि के नारे लगाए गए पिन्टु कुमार वर्मा ने कहा कि अगर हम उनके सामानों का वहिष्कार करेंगे तभी उन्हें सीख मिलेगी चाइनीज फोर्स ने जो कायराना हरकत हमारे फोर्स के साथ किया है काफी निन्दनीय है।
मौके पर मन्टु कुमार वर्मा, विक्रम कुमार वर्मा, शैलेन्द्र कुमार, कपिल कुमार, दीपक देव, प्रवेश कुमार, दिवाकर कुमार, विवेक कुमार, राजेन्द्र कुमार, धनेश्वर कुमार, रमेश कुमार, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें