पुण्यतिथि पर याद की गयी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, पुष्प अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि
गिरिडीह/ जमुआ : जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत जगन्नाथडीह सचिवालय में वीरांगना झाँसी की रानी की पुण्यतिथि तैलीय चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर मनाई गई। मौके पर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा उनके अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम जिसके बदौलत उन्होंने अंग्रेज़ो का दाँत खट्टे किये थे उसका भी जिक्र किया गया।
मौके पर मुखिया प्रमिला वर्मा ने कहा कि लक्ष्मीबाई की जीवनी चिरस्मरणीय व अनुकरणीय है जिसे हर बालिकाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है।इनके पदचिन्हों पर चलकर ही देश की बालिकाए, महिलाएं पूर्ण रूप से आत्म संयमित,आत्म निर्भर व सुरक्षित रहेंगी।
मौके पर उपमुखिया किशन कुमार साहा, पंचायत सचिव केदार राय, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पांडेय, छात्र संघ नेता पवन कुमार सिंह सोलंकी, सुमित रंजन दाराद,रवि रंजन, हीरामणि राम सहित वार्ड सदस्य,प्रबुद्ध नागरिक, प्रवासी मजदूर, सखी मंडल की महिलाएं आदि मौजूद थे। इस अवसर पर पंचायत के अप्रवासी मजदूरों के बीच सूखा राशन का भी वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें