गुरुवार, 18 जून 2020

बगोदर पहुंचा छठी जेपीएससी के विरोध मे छात्रो का उलगुलान पदयात्रा

बगोदर पहुंचा छठी जेपीएससी के विरोध मे छात्रो का उलगुलान पदयात्रा 
गिरिडीह / बगोदर:- छठीं जेपीएससी में भ्रष्टाचार के विरोध में छात्र उलगुलान पदयात्रा गुरूवार को बगोदर पहुंचा।जहां बगोदर के कई युवाओं ने जोरदार समर्थन किया। 

बताते चले कि यह पदयात्रा 9 जून से भगवान बिरसा की धरती उलीहातू से निकलकर साहेबगंज के भोगनाडीह तक पदयात्रा जायगी। पदयात्रा में  उलगुलान के संघर्षशील छात्र अमरदीप रावत रीना सिंह, ईमाम साफी, गुलाम साफी, बिनोद नायक शामिल हैं।

उलगुलान के संघर्षशील छात्र अमरदीप रावत ने बताया कि छठी जेपीएससी अधियाचना अविलंब वापस लो आरक्षण नीति पालन करें नियोजन नीति मे सुधार की मांग की गई हैं। साथ ही जेपीएससी और जेएसएससी मे भ्रष्टाचार बंद हो भ्रष्टाचार में संलिप्त पदाधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग सरकार से की गई है।

वही संघर्ष पदयात्रा में बगोदर मे शशि कुमार महतो,कुलदीप महतो,राकेश चौधरी,रामरतन कुमार यशवंत रजक समेत कई युवाओं ने समर्थन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें