मतदाता सूची पुनरीक्षण को ले एसडीएम ने की सुपरवाइजर एवं बीएलओ संग बैठक
गांवां : अंचल कार्यालय गांवां के सभागार में खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र सिंह ने बीएलओ और सुपरवाइजर के संग गुरुवार को एक बैठक किया। बैठक के दौरान एसडीओ ने मतदाता सूची पुनरीक्षण से सम्बंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य होता है। इस वर्ष भी राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु निर्देश जारी कर कार्यक्रम निर्धारित किया है। पुनरीक्षण का कार्य समय से पूरा हो सके इसके लिए इसकी प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है।
उन्होंने सभी बीएलओ को अपने अपने क्षेत्र के वैसे मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरा हो चुका है का नाम सूची निश्चित तौर पर जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही साथ वैसी लडकिया जिनका विवाह हो गया और वैसे लोग जिनकी मृत्यु हो चुकी है, का नाम मतदाता सूची से हटाने का काम भी किया जाना है।
बैठक मे गांवां अंचलाधिकारी अरुण कुमार खलखो, बीएलओ संजय कुमार,अजय कुमार, विनोद यादव, मो मंसूर आलम समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ मुख्य रूप से उपस्थित थे।
[रिपोर्ट : मोजाहिद अली की]