गुरुवार, 8 मई 2025

तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी कार को मारी टक्कर, हादसे में कार चालक समेत दो गम्भीर

एक सब्जी दुकान और चाय की गुमटी हुआ क्षतिग्रस्त

जमशेदपुर (Jharkhand)। तेज रफ्तार बेकाबू कार सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकरा गई, जिससे एक दुकान और चाय गुमटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार देर रात मानगो थाना क्षेत्र की है।


जानकारी के अनुसार देर रात करीब 3 बजे मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 10 में पारडीह की ओर से मानगो चौक जा रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो सड़क किनारे खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि खड़ी कार सड़क किनारे स्थित मुमताज अहमद की सब्जी दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में टक्कर मारने वाली कार का चालक अनस और उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि कार का एयरबैग खुल जाने से उनकी जान बच गई, लेकिन दोनों को गहरी चोटें आई हैं। वहीं इस टक्कर से मुमताज अहमद की सब्जी दुकान के साथ साथ बगल में स्थित एक चाय की गुमटी भी टूट गई। 


मुमताज ने बताया कि इस दुर्घटना से उन्हें लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गुरुवार सुबह जब स्थानीय लोगों को हादसे की जानकारी मिली, तो बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार काफी तेज गति में थी। चालक का नियंत्रण पूरी तरह से खो गया था। दुर्घटना के बाद सड़क पर खून बिखरा हुआ था, जिससे मंजर भयावह लग रहा था।


सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले का जायजा लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ या फिर तकनीकी कारणों से। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार की स्पीड काफी अधिक थी और प्रारंभिक जांच में लापरवाही का संकेत मिल रहा है। घायल युवकों का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताराटांड थाना के दो हवलदार समेत तीन को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

सहायक अवर निरिक्षक मो० मूसा, हवलदार बिनोद कुमार तिवारी एवं हवलदार बानेश्वर सोरेन को तत्काल प्रभाव से एसपी ने किया निलंबित
  

गिरिडीह (Giridih)। जिले की ताराटांड़ पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी की कथित पिटाई से मंगलवार की रात करीब दस बजे एक बोरिंग वाहन चालक की मौत हो गयी। मृतक बोरिंग वाहन चालक धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर निवासी संजय कुमार दास था।  घटना के बाद सैकड़ोंं की संख्या में टुंडी से आए आक्रोशित लोगों ने बुधवार को ताराटांड़ थाना के समक्ष गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था और, पूरी पेट्रोलिंग पार्टी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने एवं सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग कर रहे थे। 



एसपी ने किया तीन को निलंबित 
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने ताराटांड थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरिक्षक मो० मूसा, हवलदार  बिनोद कुमार तिवारी एवं हवलदार बानेश्वर सोरेन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा एक प्रेस बयान जारी कर दिया गया है। एसपी कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-टुंडी मार्ग में ग्राम पंडरी के समीप एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी, व्यक्ति के मृत्यु के कारणों की निष्पक्ष जाँच हेतु गश्ती में तैनात सहायक अवर निरिक्षक  मो मूसा, हवलदार बिनोद कुमार तिवारी एवं हवलदार बानेश्वर सोरेन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए ताराटांड थाना से पुलिस केंद्र गिरिडीह वापस किया गया है एवं इस संबंध में घटना की विस्तृत जाँच का आदेश दिया गया है। जांचोपरांत अग्रतर कारवाई की जाएगी।



आठ घण्टे तक रही धनबाद - गिरिडीह पथ जाम
बता दें कि पेट्रोलिंग पुलिस की पिटाई से बोरिंग वाहन चालक की मौत हुई थी। आक्रोशित लोगों ने किया गिरिडीह-धनबाद सड़क को जाम कर दिया था।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव सदल बल मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने लगातार आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया था। वहीं सूचना पाकर गांडेय के प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत अंजुम, बेंगाबाद पुलिस निरीक्षक ममता कुमारी, गांडेय के पुलिस निरीक्षक कमाल खान, ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार भी घटना स्थल पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया था। लेकिन लोग अपनी जिद्द पर अड़े थे। इस दौरान मुख्य सड़क के जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।



काफी मशक्कत के बाद लगभग आठ घण्टे बाद शाम साढ़े चार बजे बतौर मुआवजा ₹1,00000 एक लाख रुपए नगद, मजिस्ट्रेट के समक्ष वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराने, हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने एवं पेट्रोलिंग पार्टी में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का एसडीपीओ जितवाहन उरांव के आश्वासन देने के बाद जाम हटा। 




कैसे हुई थी घटना
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिंकू उर्फ संजय दास मंगलवार की रात करीब दस बजे बोरिंग वाहन लेकर फतेहपुर अपने आवास से गिरिडीह जा रहा था। इसी क्रम में मोहलीडीह के पास ताराटांड़ थाना की पेट्रोलिंग पार्टी से उसकी कहासुनी हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पैसे को लेकर यह विवाद हुआ और इसमें पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की। इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाय गिरिडीह के गादी श्रीरामपुर निवासी वाहन मालिक को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर वाहन मालिक पहुंचा और उसे गिरिडीह सदर अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 



इधर पेट्रोलिंग पार्टी के सदस्यों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई नहीं की थी। आरोप झूठा है। वहीं एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।