समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
बुधवार, 1 जुलाई 2020
संदेहास्पद स्थिति में 90 वर्षीय वृद्ध की मौत

गांवा में बज्रपात से 12 वर्षीय छात्र की मौत, एक घायल

व्यवहार न्यायालय परिसर में हुआ ई सेवा केंद्र का उद्घाटन
व्यवहार न्यायालय परिसर में हुआ ई सेवा केंद्र का उद्घाटन
गिरिडीह : बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर गिरिडीह में ई सेवा केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरिडीह दीपकनाथ तिवारी, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय रंजना अस्थाना, अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार संदीप कुमार, न्यायधीश प्रभारी पवन कुमार एवं जिला अधिवक्ता संघ के सचिव चुनू कांत ने संयुक्त रूप से किया।
बताया गया कि इस ई सेवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य अधिवक्ताओं एवं आम जनों को अपने वाद से संबंधित सारी जानकारी न्यायालय परिसर में ई सेवा केंद्र के माध्यम से प्रदान किया जाना है। कोरोना वायरस रूपी इस वैश्विक महामारी में इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है। इसमें पक्षकार अपने मामलों की जानकारी बिना व्यक्तिगत संपर्क किए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ले सकेंगे।

लाइन्स क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन ने किया वृक्षारोपण

तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीह : जिले की पुलिस तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में मुकेश कुमार मंडल, लखन मंडल ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कोरबांदा का तथा सूरज कुमार मंडल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चकवाडीह का निवासी है।
गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में कांड संख्या 15/ 2020, धारा 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि 166 बी 66सी 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस उनकी आपराधिक जानकारियां जुटाने में जुटी है।

हड़ताल को लेकर विधायक की मौजूदगी में हुई प्रोजेक्ट के यूनिट स्तर पर पिट मीटिंग
हड़ताल को लेकर विधायक की मौजूदगी में हुई प्रोजेक्ट के यूनिट स्तर पर पिट मीटिंग
गिरिडीह : कोयला उद्योग के निजीकरण, कामर्शियल माइनिंग के विरोध में 2,3,व 4 जुलाई को संयुक्त यूनियन द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर बुधवार को सीसीएल गिरिडीह प्रक्षेत्र में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद की मौजूदगी में प्रोजेक्ट के यूनिट स्तर पर पिट मीटिंग की गयी।
मौके पर गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि अभी वर्तमान केंद्र सरकार ने कोयला उद्योग एवं कोल इंडिया में निजीकरण की प्रक्रिया को लागू कर रही है जिसमें कमर्शियल माइनिंग का इजाजत दी गई है। इससे बड़े-बड़े पूंजीपतियों को फायदा होगा।
जब यह लागू हो जाएगा तो कोल इंडिया के श्रमिकों का शोषण होगा, जिससे कोल इंडिया का कोयला कोई नहीं खरीदेगा। कोल इंडिया में कार्यरत श्रमिकों को दिनों-दिन शोषण करते करते इनका सारा मिला हुआ सुविधा को कटौती करके एक सुनयोजित तरीके से कोल इंडिया को निजीकरण की ओर ले जाने की सुयोजित साजिश है और हमारा जो 44 श्रम कानून हैं उसे खत्म करके 04 कोड ऑफ कंडक्ट करने का बात चल रहा है श्रमिक कोई भी काम करें उसका कोई भी वर्किंग आवर लिमिट नहीं होगा और 02 दिन की नोटिस में किसी भी श्रमिक को कभी भी नौकरी से बैठा दिया जाएगा। श्रम कानून में संशोधन कर कार्यस्थल में श्रमिकों से 08 घंटे से 12 घंटा कार्य करने पर विवश करेगा।
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कोयला उद्योग को प्राइवेट मालिकों से छिनकर राष्ट्रीयकरण कर मजदूरों को हक दिलवाया था। अभी वर्तमान केंद्र सरकार कोयला उद्योग को मिटा देना चाहती है और पुनः पूंजीपतियों के हाथों में कोयला उद्योग को देने की साजिश रच रही है श्रम कानून संशोधन करके और इसके अधिकार उठाने वाला कोई भी न रहे ऐसा कानून भी बनाया जा रहा है। इस श्रम कानून से मजदूरों में इसका काफी रोष है इसी कारण से आज हड़ताल की रूपरेखा तैयार हुई है।
मौके पर बलराम यादव,तेजलाल मंडल, मदन विश्वकर्मा, संतोष सिन्हा, दिलिप मंडल, नारायण दास, सीता राम हंसदा,जानकी पांडेय, लखन रवानी,चुडका हंसदा, अमरदीप विश्वकर्मा, रिंकू जयसवाल,मो0 इकबाल, मो0 हासिम, सुधीर सिंह,निजाम अंसारी, जगत पासवान समेत संयुक्त मोर्चा के सदस्य मौजूद थे।

हाथियों ने मचाया उत्पात, सात घरों को किया क्षतिग्रस्त
हाथियों ने मचाया उत्पात, सात घरों को किया क्षतिग्रस्त
सरिया/ गिरिडीह : सरिया स्थित सर्वोदय आश्रम में बीती रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के झुंड ने न केवल गांव के लोंगों के फसलों को नुकसान पहुँचाया बल्कि 7 घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे दर्जनाधिक हाथियों का झुंड गांव में घुसा और सुबह लगभग 4 बजे तक तबाही मचाई। इस दौरान हाथियों के झुंड ने 8 घरों को तोड़कर तहस-नहस कर लगभग 10 क्विंटल चावल खा गया वंही टेकलाल तुरी, उमेश तुरी, प्रसादी तुरी, केदार तुरी, विजय तुरी, राजेंद्र दास, मसोमात नेमिया के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं सहदेव तुरी, बासुदेव तुरी, सुदामा दास, नन्दलाल तुरी के खेत में लगे फसलों को रोंद दिया।
इस तबाही की सूचना पर बगोदर विधायक विनोद सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से बात कर तत्काल 3 क्विंटल चावल राशन मुहैया कराने की बात कही।जिसके बाद फ़ौरन भुक्तभोगियों को अनाज उपलब्ध करवाया गया। वंही सरिया रेंजर से बात कर विधायक ने अविलम्ब पीड़ितों को कंपनसेशन देने एवं हाथियों के झुंड को इलाके से बाहर निकालने की बातें कही।
गौरतलब है कि इस दौरान हाथियों के झुंड ने 5 से 7लाख का नुकसान पहुंचाया है।

वीडियोग्राफर की बाइक चोरी मामले में दो गिरफ्तार, गये जेल
वीडियोग्राफर की बाइक चोरी मामले में दो गिरफ्तार, गये जेल
गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के द्वारपहरी गांव में एक शादी समारोह में फोटो ग्राफी करने पहुंचे एक फोटोग्राफर की मोटरसाईकिल चोरी हो गयी।
जानकारी मिलने के बाद बिरनी पुलिस ने सघन छापेमारी कर चोर को गाड़ी सहित पकड़ कर गिरिडीह जेल भेज दिया।
बुधवार को बिरनी थाना में प्रेस वार्ता कर थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने बताया कि द्वारपहरी निवासी बिनोद साव के घर शादी समारोह में शादी का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए शम्भू विश्वकर्मा नामक युवक को बुलाया था। करमाटांड़ का टेन्ट हाउस में काम करने वाले दो युवकों ने उसका बाइक चोरी कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक धनेश्वर मण्डल एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने किया अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस पिकेट का उद्घाटन
एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने किया अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस पिकेट का उद्घाटन
गिरिडीह : जिले के अति नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय धरपहरी के समीप स्थित पंचायत सचिवालय में पुलिस पिकेट का उद्घाटन किया गया।
बिहार झारखंड की सीमा पर बसे इस इलाके सम्पन्न पुलिस पिकेट के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा , एसपी अभियान दीपक कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट अजय कुमार तिसरी इंस्पेक्टर परमेश्वर लिंडा समेत कई लोग मौजूद थे ।
मौके पर एसपी सुरेन्द्र झा ने कहा कि गांव में सुरक्षा देने के साथ-साथ विकास का भी काम किया जाएगा. विकाश कार्य तेज गति से हो यह हमारी जिमेवारी और प्राथमिकता है।
कहा कि इस अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस पिकेट का खुलना गांव के विकास में एक कदम बढ़ने का प्रयास किया है। लेकिन यह प्रयास तभी सार्थक होगा जब ग्रामीण भी पुलिस का सहयोग करें।
