बुधवार, 1 जुलाई 2020

संदेहास्पद स्थिति में 90 वर्षीय वृद्ध की मौत

संदेहास्पद स्थिति में 90 वर्षीय वृद्ध की मौत
गिरिडीह :  नगर थाना क्षेत्र के मछली मुहल्ला में बुधवार को एक 90 वर्षीय अब्दुल रज्जाक की मौत संदेहास्पद स्थिति में जलने से हो गई।  अब्दुल रज्जाक दर्जी का काम करते थे।  बुधवार की सुबह  मृतक की नतिनी मरियम ने नाना अब्दुल रज्जाक के कमरे से धुंआ निकलते देखा। उसके हल्ला करने पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुहल्ले वालों की भीड़ जुट गई। 

सूचना मिलने पर नगर थाना के एसआई प्रदीप कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि दर्जी अब्दुल रज्जाक की मौत कैसे हुई, पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें