मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 नक्सलियों को धर दबोचा
मुज़फ़्फ़रपुर : मुज़फ़्फ़रपुर जिला पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के गंगटी चौक स्थित पासी खाना में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे 8 नक्सलियों में तीन को धर दबोचा।
गिरफ्तार हुए नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, चार गोली, नक्सली पर्चा, 20000 नगद कैश और
5 मोबाइल बरामद किया है।
मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन के 8 से 9 सदस्य एक जगह इकट्ठा हुए है और किसी बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना के आधार पर ASP पूर्वी और ASP अभियान के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया जिससे मीनापुर पुलिस भी शामिल थे।
गठित टीम ने मीनापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की और मौके से 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। जबकि 5 नक्सली मौके से फरार हो गए।।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बेलसंड निवासी राघो राय उर्फ रघु राय, सीतामढ़ी जिले के ही महिन्दवारा निवासी प्रमोद कुमार और मुजफ्फरपुर जिले के संजीव कुमार के रुप में हुई है।
इस छापेमारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक पूर्वी अमितेश कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक अभियान विजय शंकर सिंह, मीनापुर थानाध्यक्ष राजकुमार, रामशंकर चौधरी, सिवाईपट्टी थाना अध्यक्ष कुमार संतोष रजक और स्थानीय थाना सस्त्र बल के जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें