बज्रपात से युवक की मौत, परिजन का रो रो कर बुरा हाल
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लोधरातरी में बज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार लोधरातरी गांव निवासी पीडीएस डीलर अर्जुन महतो का पुत्र संजीत गुरुवार को अपने खेतों पर काम कर रहा था। इसी दौरान तेज बारिश के साथ तेज आवाज के साथ बिजली कड़की और आकाशीय बिजली धरती पर गिरी जिसकी चपेट में संजीत आ गया और मौके पर मूर्छित हो गया।
सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन में उसे बेंगाबाद स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जंहा से उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया। वँहा से युवक को गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया। जंहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें