सोमवार, 15 जून 2020

संदेहास्पद स्थिति में मिली बीसीसीएल कर्मी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

संदेहास्पद स्थिति में मिली बीसीसीएल कर्मी की लाश, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह : जिले के धनवार थाना क्षेत्र के गिरी बरवाडीह में एक बीसीसीएल कर्मी का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके ही बेटी-दामाद के घर के बाहर पुलिस ने बरामद किया। मृतक बीसीसीएल कर्मी की पहचान कटी महतो (57) के रूप में हुई। वह देवरी थाना क्षेत्र के भलूवाही के रहनेवाले थे। 

मृतक के पोते नितेश कुमार वर्मा ने धनवार थाना में आवेदन देकर इस घटना को संदेहास्पद बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। नितेश ने कहा है कि शुक्रवार को उसके दादा गिरि-बरवाडीह के रहनेवाले फूफा शिवशंकर वर्मा के घर जाने के लिए धनबाद के कतरास स्थित क्वार्टर से निकले थे।

 शुक्रवार देर शाम को उसके दादा ने फोन कर उसकी मां को भी बताया था कि वह बरवाडीह आ गए हैं और वहां से शनिवार सुबह अपनी बहन के घर बल्हारा जाएंगे। इसके बाद उसका दादा से संपर्क नहीं हो सका। फोन करने पर भी मोबाइल बंद आने लगा। बताया कि परिजन बेफिक्र थे कि वह बेटी या बहन के ही घर होंगे, लेकिन बरवाडीह के ग्रामीणों से सूचना मिली कि उसके फूफा शिवशंकर वर्मा के घर के सामने एक अज्ञात शव पड़ा है। सूचना पर भलुवाही से वह सपरिवार बरवाडीह पहुंचा और शव की पहचान की। 

नीतेश ने इस घटना पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा कि अगर उनके दादा की मौत फूफा के घर के बाहर किसी कारणवश हो ही गई थी तो उन्हें स्वयं इसकी जानकारी परिजनों को देनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। दूसरे रिश्तेदारों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। बताया कि शव और बाइक भी उन्हीं के घर के ही बाहर पड़ा था। 

धनवार थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि मृतक कटी महतो बीसीसीएल कर्मी थे। वह अपने दामाद शिवशंकर वर्मा के घर आए थे जिनकी मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। उसके पोते ने थाना में आवेदन दिया है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डोभा में डूबने से हुई आठ वर्षीय बालक की मौत

डोभा में डूबने से हुई आठ वर्षीय बालक की मौत
गिरिडीह : डोभा में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। घटना बिरनी थाना क्षेत्र के तेतरिया सलयडीह की है। मृतक इसी गांव के महेंद्र वर्मा का 8 वर्षीय पुत्र गोविद प्रसाद वर्मा उर्फ चरका था। 

उक्त बालक के माता-पिता डोभा के बगल में ही खेत में काम कर रहे थे। वह अपने माता-पिता के साथ ही था। अचानक वह डोभा में जाकर स्नान करने लगा। गहराई होने की वजह से वह डोभा में डूब गया, लेकिन इसकी भनक उसके माता-पिता को नहीं लगी। खेत में काम कर रहे उसके माता-पिता सोच रहे थे कि वह घर चल गया है। 

खेत में काम खत्म कर माता-पिता जब घर पहुंचे तो पुत्र को घर में नहीं देख उसे खोजने लगे। उसे खोजते हुए डोभा के पास पहुंचे। वहां मेड़ पर बालक का कपड़ा व चप्पल देख उसे डोभा में खोजने लगे। डोभा से बाहर निकालकर परिजन उसे बिरनी सीएससी ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी के साथ परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। 

घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। घटना के बारे में सुनकर बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी। बिरनी प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को सहयोग राशि दी गई।

बीडीओ ने किया चल रहे आम बागवानी योजनाओं का स्थल निरीक्षण

बीडीओ ने किया चल रहे आम बागवानी योजनाओं का स्थल निरीक्षण
बिरनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जारी है आम बागवानी का कार्य 

ग्रामीण स्तर पर विकासात्मक योजनाओं से प्रवासी मजदूरों को जोड़ना है उद्देश्य



गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उत्पन्न बेरोजगारी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु राज्य सरकार द्वारा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है। 

इन योजनाओं में नीलांबर पितांबर योजना, जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं शहीद फोटो हो खेल विकास योजना की शुरुआत की गई है। इसी आलोक में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरनी द्वारा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया। 

इस क्रम में आम बागवानी की योजना TCB की योजना इत्यादि योजनाओं प्रगति देखी गई। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बिरनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुल 42 एकड़ जमीन पर बागवानी का कार्य कराया जा रहा है जिसका उद्देश्य लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ मनरेगा योजना में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देना भी है। यह योजना JSLPS के SHG महिला समूह के सक्रिय सहयोग से चलाई जा रही है ।

प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी(मनरेगा) के द्वारा पंचायत बिरनी के लाभुक बबीता देवी के जमीन पर आम बागवानी, पंचायत- तेतरिया सलेडीह के ग्राम-हरिहरपुर के लाभुक संतोष यादव के जमीन पर आम बागवानी, पंचायत शाखाबारा के ग्राम-चितनखारी में लाभुक रेखा देवी के जमीन पर आम बगवानी योजना में गड्ढे खुदाई का निरीक्षण किया गया।  नीलांबर- पीताम्बर जल समृद्धि  योजना के तहत चल रहे T.C.B.  और मेढबंदी की योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया

पुलिस ने चलाया जिले भर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान

पुलिस ने चलाया जिले भर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान
गिरिडीह/ सरिया : कोरोना महामारी के मद्देनजर मास्क और हेलमेट प्रयोग को राज्य में अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं कई ऐसे लोग हैं जिन्हें न तो इस बीमारी का भय है और न ही वे नियमों का पालन करना चाहते हैं। रोजाना जान जोखिम में डालकर लोग नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। 

वहीं ऐसे लोगों के खिलाफ स्थानीय स्तर पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सोमवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थानिय पुलिस द्वारा गहन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कई के चालान काटे गये, कई बाइक जब्त की गई तो किसी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक इंस्पेक्टर रतन सिंह के नेतृत्व में सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बिना मास्क और हेलमेट के घूम रहे लोगो को पकड़कर उनका चालान काटा गया और उन्हें मास्क और हेलमेट लगा कर चलने की चेतावनी दी गयी।

सरिया प्रतिनिधि के अनुसार : सरिया थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों यथा- थाना गेट के सामने, विवेकानंद चौक, काला रोड, झंडा चौक आदि पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क और हेलमेट के घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाई गई। वहीं अगली बार से मास्क और हेलमेट पहनकर निकलने को लेकर सख्त हिदायत दी गई। 

इस दौरान बिना हेलमेट व कागजात के लगभग 20 बाइक को जब्त किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त बाइकों की पूरी जानकारी डीटीओ गिरिडीह को भेज दी जाएगी। अभियान में सहायक अवर निरीक्षक बिनोद उपाध्याय भी दल बल के साथ मौजूद थे।

जमीन विवाद में हुई थी मारपीट, घायल की हुई इलाज के दौरान मौत, सात आरोपी गिरफ्तार

जमीन विवाद में हुई थी मारपीट, घायल की हुई इलाज के दौरान मौत, सात आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो दक्षिणी पंचायत के छप्परटांड़ गांव में जमीन विवाद में हुई  मारपीट की घटना में गम्भीर रूप से घायल मोहनलाल महतो की मृत्यु रविवार की रात्रि इलाज के दौरान रांची के रिम्स में हो गई। 

इस घटना के आलोक में छप्परटांड़ निवासी नरेश महतो एवं केशु महतो के आवेदन पर बीते 13 जून को थाने में मामला दर्ज किया गया था। 

मामले को लेकर एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि उक्त घटना के सात आरोपितों नरेश महतो, नीलकंठ महतो, संजय कुमार, राजू महतो, महादेव महतो, विशुन महतो एवं धनेश्वर महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 
बताया कि तीन आरोपित धनबाद के पीएमसीएच में इलाजरत हैं जिनके स्वस्थ होते ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। 

एसडीपीओ ने बताया कि भू-विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दर्जनाधिक लोग घायल हुए थे। मौके पर डुमरी थाना प्रभारी बिदेश्वरी दास, पीएसआई सरोज सिह चौधरी, जैना बालमुचू आदि उपस्थित थे।

उपायुक्त ने बैठक कर दिया चिकित्सा कर्मी सेविका सहिया सहायिका को आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त ने बैठक कर दिया चिकित्सा कर्मी सेविका सहिया सहायिका को आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह :  समाहरणालय सभागार कक्ष में सोमवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा स्वास्थ्य जांच कार्यों में तेजी लाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। 

उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निदेश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर निगम क्षेत्रों तथा सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर गहन स्वास्थ्य जांच किया जाना है।  जिसके आलोक में मेडिकल टीमों के द्वारा घर घर जाकर 40 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच करेंगे। यह प्रक्रिया लगातार दिनांक 18 जून से 22 जून पांच दिनों तक चलेगा। जिले के सभी प्रखंडों एवं अन्य स्थानों पर यह सर्वे का कार्य किया जाएगा।

 उसके पश्चात इन सारे दिनों में किए गए सभी कार्यों में अगर किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित या कोई लक्षण वाले व्यक्ति पाए जाते है। यथा:- रक्तचाप, डाइबिटीज, मोटापा एवं जिनका बीएमआई इंडेक्स ज्यादा हो उनके लिए एक कैंप की व्यवस्था की जाएगी जिनमें उनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार उनकी कोरोना संक्रमण की भी जांच की जाएगी एवं उनका सैंपल कलेक्ट किया जाएगा। तथा चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार उन्हें क्वॉरेंटाइन या होम क्वॉरेंटाइन में रहने दिशा निर्देश दिया जाएगा।

टोल प्लाजा में मारपीट व तोड़-फोड़, घण्टों प्रभावित रही टोल प्लाजा

टोल प्लाजा में मारपीट व तोड़-फोड़, घण्टों प्रभावित रही टोल प्लाजा
गिरिडीह/ बगोदर  : बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी एनएच टू पर स्थित टोल प्लाजा में सोमवार को तोड़-फोड़ की घटना घटित हुई।  टोल कर्मियों ने यात्री वाहनों के साथ तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया। 

जिस कारण घंटो प्रभवित रहा टोल प्लाजा। इस तोड़ - फोड़ के कारण आम लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 बता दें कि आए दिन इस टोल प्लाजा पर राहगीरों व टोल कर्मियों के बीच नोकझोंक व मारपीट की घटना घटती रहती हैं। टोल प्लाजा पर कोई सुविधा ना रहने की वजह से आए दिन लोग प्रबंधन से इसकी शिकायत करते हैं। इसी बात को लेकर टोल कर्मी लोगों से उलझ जाते है और मारपीट की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।

कई बार इस बात को लेकर मामला थाने भी पहुंची है लेकिन स्थिति  ढाक के तीन पात वाली बनी हुई है। 

बैंक मैनेजर बन साइबर क्रिमनल ने किया युवक से 11 हजार 5 सौ की ठगी

बैंक मैनेजर बन साइबर क्रिमनल ने किया युवक से 11 हजार 5 सौ की ठगी
गिरिडीह / तिसरी :  लॉक डाउन के इस दौर में आम आदमी को जंहा अपना घर परिवार चलाने में काफी फजीहत हो रही है। वहीं इस दौर में भी साइबर अपराधी लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे। 

प्रखंड के खरखरी पंचायत के पेपिलो गांव निवासी मो. फिरोज से बैंक का मैनेजर बनकर ग्यारह हजार पांच सौ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की सूचना थाना को नहीं दी है। जानकारी के अनुसार बीस दिन पहले मो. फिरोज के मोबाइल पर 7866870698 नंबर से फोन आया और एटीएम बंद होने की बात कहकर आधार नंबर व एटीएम का पीछे का नंबर मांग लिया गया। 

पैसे की निकासी का मैसेज नहीं आने पर उस समय तो उसे कुछ पता नहीं चला। दो दिन पहले वह एटीएम से पैसे की निकासी करने तिसरी आया तो मात्र 45 रुपये शेष बताया गया। वह घबरा गया कि पैसे का आखिर क्या हुआ। जोर देने पर याद आया कि बैंक मैनेजर ने फोन कर डिटेल लिया था। तब उसने उस नंबर पर फोन किया तो उस व्यक्ति ने पुन: बताया कि आपका पैसा फंस गया है। चार हजार डालिए तो सब पैसा आ जाएगा। 

फिरोज ने कहा मेरे पास बैंक खाते में पैसे के अलावा फूटी कौड़ी भी नहीं है। कर्ज लेकर डालने का दबाव बनाया गया तो उसकी जानकारी जान पहचान के लोगों को दी तो पता चला कि उससे ठगी की गई है। अभी भी उस नंबर पर फोन लग रहा है। पैसा कैसे वापस आएगा, इसे लेकर वह अब बैंक के चक्कर लगा रहा है।

ट्रेन से कट कर युवक ने दे दी जान, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

ट्रेन से कट कर युवक ने दे दी जान, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
गिरिडीह : धनबाद-गया ग्रेंड कोड लेन रेलखण्ड पर अवस्थित पारसनाथ स्टेशन व चेगड़ो हॉल्ट के बीच सोमवार की सुबह एक युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

 मृतक युवक की पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के बेको पूर्वी पंचायत निवासी स्व. बाबूलाल साव के 35 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश साव के रूप में की गई। 

घटना की सूचना मिलते ही डुमरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।  घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि परिवारिक विवाद को लेकर तीन दिनों से वह मानसिक तनाव में था। 

मृत युवक को एक पुत्री व दो पुत्र है। वह गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के बाद मृतक की पत्नी मुनिया देवी समेत सभी पारिवारिक सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल था।