संदेहास्पद स्थिति में मिली बीसीसीएल कर्मी की लाश, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह : जिले के धनवार थाना क्षेत्र के गिरी बरवाडीह में एक बीसीसीएल कर्मी का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके ही बेटी-दामाद के घर के बाहर पुलिस ने बरामद किया। मृतक बीसीसीएल कर्मी की पहचान कटी महतो (57) के रूप में हुई। वह देवरी थाना क्षेत्र के भलूवाही के रहनेवाले थे।
मृतक के पोते नितेश कुमार वर्मा ने धनवार थाना में आवेदन देकर इस घटना को संदेहास्पद बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। नितेश ने कहा है कि शुक्रवार को उसके दादा गिरि-बरवाडीह के रहनेवाले फूफा शिवशंकर वर्मा के घर जाने के लिए धनबाद के कतरास स्थित क्वार्टर से निकले थे।
शुक्रवार देर शाम को उसके दादा ने फोन कर उसकी मां को भी बताया था कि वह बरवाडीह आ गए हैं और वहां से शनिवार सुबह अपनी बहन के घर बल्हारा जाएंगे। इसके बाद उसका दादा से संपर्क नहीं हो सका। फोन करने पर भी मोबाइल बंद आने लगा। बताया कि परिजन बेफिक्र थे कि वह बेटी या बहन के ही घर होंगे, लेकिन बरवाडीह के ग्रामीणों से सूचना मिली कि उसके फूफा शिवशंकर वर्मा के घर के सामने एक अज्ञात शव पड़ा है। सूचना पर भलुवाही से वह सपरिवार बरवाडीह पहुंचा और शव की पहचान की।
नीतेश ने इस घटना पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा कि अगर उनके दादा की मौत फूफा के घर के बाहर किसी कारणवश हो ही गई थी तो उन्हें स्वयं इसकी जानकारी परिजनों को देनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। दूसरे रिश्तेदारों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। बताया कि शव और बाइक भी उन्हीं के घर के ही बाहर पड़ा था।
धनवार थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि मृतक कटी महतो बीसीसीएल कर्मी थे। वह अपने दामाद शिवशंकर वर्मा के घर आए थे जिनकी मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। उसके पोते ने थाना में आवेदन दिया है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें